संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी काे रिलीज हाे रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों के साथ ही विरोध से भी घिरी हुई है. पद्मावती के इतिहास को लेकर चर्चा में चल रही इस फिल्म का एक किरदार और भी है जो विवादों को बढ़ा रहा है. अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आ रहे एक्टर रणवीर सिंह को फिल्म बायसेक्सुअल दिखाया गया है. पेड शोज के बाद आए फिल्म रिव्यूज में इस बात का जिक्र साफ दिखता है.
अलाउद्दीन खिलजी और मलिक काफूर के बीच संबंधों को लेकर काफी कुछ लिखा और पढ़ा जा चुका है. फिल्म 'पद्मावत' में भी मलिक काफूर के दिल में अलाउद्दीन खिलजी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया गया है.
फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जब मलिक काफूर और अलाउद्दीन के बीच के प्यार को दिखाने की कोशिश की गई है. मलिक, अलाउद्दीन का खास और वफादार गुलाम माना गया है. फिल्म में एक सिक्वेंस है जहां मलिक काफूर अलाउद्दीन से मलिका-ए-हिंद बनाने के लिए कहता है और अलाउद्दीन उसे नजरअंदाज कर जाता है.
इसी तरह जब खिलजी अपनी बीवी मेहरून्निसां के साथ होता है तो मलिक काफूर छिप-छिपकर उसे देखता है.
फिल्म के एक सीन है मलिक काफूर अलाउद्दीन को गाना सुनाकर बहलाता है और खिलजी भी उसका भरपूर लुत्फ लेता है.
वहीं एक सीन में दिखाया गया है कि जब मलिक काफूर को पता चलता है कि खिलजी का दिल पद्रमावती पर आ गया है तो वह थोड़ा परेशान हो जाता है.