Advertisement

मनोरंजन

ये है संजय दत्त की पत्नी का असली नाम, पैराडाइज पेपर्स में भी जिक्र

aajtak.in
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • 1/8

पैराडाइज पेपर्स में नाम आने के बाद एक बार फिर संजय दत्त के परिवार का नाम चर्चाओं में है. संजय की पत्नी मान्यता दत्त का असली नाम वह नहीं है जिसके बारे में दुनिया जानती है. दरअसल, उनका नाम दिलनशीन है. पैराडाइज पेपर्स में मान्यता के इसी नाम से एक कंपनी का जिक्र है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बहामास में नासजे कंपनी लिमिटेड बनाई गई थी, जिसमें दिलनशीन संजय दत्त को अप्रैल 2010 में इसका डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और ट्रेजरर नियुक्त किया गया था. मान्यता ने कंपनी के दस्तावेजों पर दस्तखत किए थे. उन्होंने अपना पता बांद्रा वेस्ट मुंबई का दिया था. बता दें कि मान्यता ने संजय दत्त से 2008 में शादी की थी. साल 2010 में कंपनी की कुल पूंजी पांच हजार डॉलर (करीब 32 लाख रुपये) बताई गई थी.

  • 2/8

कैसे हुई संजय से मुलाकात : मान्यता दत्त की संजय दत्त से मुलाकात प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने करवाई थी. बताया जाता है कि उस वक्त मान्यता फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रही थी. नितिन मनमोहन के जरिये हुई इस मुलाकात के बाद मान्यता की संजय से अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद खबरें आईं कि मान्यता ने संजय दत्त के घर आना-जाना शुरू कर दिया है. हालांकि उन दिनों संजय नाडिया दुर्रानी के साथ रिलेशनशिप में थे.

  • 3/8

संजय दत्त से पहचान के बाद मान्यता उनसे अक्सर मिलने लगीं. मान्यता अक्सर संजय के लिए उनकी फेवरेट डिशेज बनाया करती थीं. बॉलीवुड में मशहूर है कि मान्यता ने पेट के रास्ते संजय के दिल में जगह बना ली.

Advertisement
  • 4/8

अब वह संजय दत्त की पत्नी बन चुकी हैं. लेकिन ये चर्चा भी अक्सर छाई रहती है कि उन्हें बॉलीवुड के पर्सनल सर्किल में कुछ खास पसंद नहीं किया जाता है. बॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स की पत्नियों के साथ उनकी खास दोस्ती नहीं है. इंडस्ट्री में मान्यता के दोस्तों की बात करें, तो दो ही नाम सामने आते हैं एक अमीषा पटेल और दूसरी सोफी चौधरी.

  • 5/8

अब ये जानना और भी दिलचस्प हो जाता है कि मान्यता ने एक छोटे शहर की लड़की से बॉलीवुड के संजू बाबा की पत्नी बनने तक का सफर कैसे तय किया. मान्यता दत्त का जन्म एक मुस्लिम परिवार में 22 जुलाई 1979 को मुंबई में हुआ था. उनका असली नाम दिलनशीन शेख है. मान्यता दुबई में पली बढ़ी. वह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, इसलिए मुंबई आकर बस गईं.

  • 6/8

मान्यता फिल्म इंडस्ट्री में पहले सारा खान के नाम से जानी जाती थीं. बाद में मान्यता ने साल 2003 में आई प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में एक आइटम नंबर किया था और प्रकाश झा ने उन्हें मान्यता नाम दिया.फिल्म 'गंगाजल' में आइटम नंबर से मान्यता को उम्मीद थी कि इसके बाद उनका फिल्मी करियर बेहतर होगा. लेकिन इसके बाद उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई. साल 2008 में 7 फरवरी को दोनों ने गोवा में शादी कर ली. मान्यता उम्र में संजय दत्त से लगभग 20 साल छोटी हैं. मान्यता 39 साल की हैं वहीं संजय दत्त की उम्र 58 साल है.

Advertisement
  • 7/8

यह संजय दत्त की तीसरी शादी थी. संजय की पहली शादी ऋचा शर्मा और दूसरी शादी रिया पिल्लै से हुई थी. मान्यता की यह दूसरी शादी थी. संजय से पहले मान्यता ने मिराज-उल रहमान से शादी की थी.साल 2009 में लोकसभा चुनाव के लिए संजय दत्त के पब्लिसिटी कैंपेन को भी मान्यता ने ही तैयार किया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ पाए, लेकिन कहा जाता है कि अगर संजय को टिकट मिल जाती, तो मान्यता उनके पॉलिटिकल करियर के लिए काफी कुछ करने की तैयारी में थीं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं मान्यता की राजनीति में भी काफी दिलचस्पी रही है. एक समय में वह खुद भी चुनाव लड़ना चाहती थीं.

  • 8/8

21 अक्टूबर 2010 को मान्यता दत्त और संजय दत्त के जुड़वां बच्चे हुए. एक बेटा और एक बेटी. संजय-मान्यता के बेटे का नाम शहरान दत्त जबकि बेटी का नाम इकरा दत्त है. अब मान्यता संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस की सीईओ भी हैं.बता दें कि संजय दत्त से मिलने से पहले मान्यता ने फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में एक छोटे एक्टर के अपोजिट काम किया. बाद में संजय ने इस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपये में खरीद लिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement