Advertisement

मनोरंजन

पहली बार संजय दत्त ने अपने बच्चों संग कराया शूट

aajtak.in
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • 1/5

संजय दत्त ने पहली बार अपने ट्विन्स के साथ किसी मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. संजय दत्त ने HT ब्रंच के लिए इस फोटोशूट को अंजाम दिया है. संजय दत्त अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में एक बेहतरीन पिता की इमेज के साथ दिख रहे हैं.

  • 2/5

संजय दत्त ने मैगजीन के लिए करवाए गए इए शूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. बेटे शाहरान और बेटी इक्रा के साथ करवाए गए इस शूट की तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा है, मेरे लिए ये मेरी दुनिया है, इन फन शूट के लिए आपका शुक्र‍िया @htbrunch

  • 3/5

HT अखबार से बात करते हुए संजय दत्त ने कहा है कि अपने बच्चों बड़े होते देखना, उन्हें समझदार होते देखना, खासकर जब रेस्टोरेंट में वह अपना खाना खुद ऑर्डर करते हैं.... ये एक बेहतरीन अहसास है. इसे देखकर बहुत खुशी मिलती है.

Advertisement
  • 4/5

संजय दत्त ने अपने बेटी इक्रा और बेटे शाहरान के बारे में एक शानदार बात  भी शेयर की उन्होंने बताया कि अब ये लोग मुझे बताते हैं कि मुझे क्या पहनना चाहिए क्या नहीं. जब हम शॉपिं के लिए जाते ह‍ैं तो इक्रा मेरे टी शर्ट और टॉयज निकालती हैं.

  • 5/5

बता दें संजय दत्त एक अच्छे पिता की तरह अपने बच्चों की स्कूल मीटिंग, फंक्शन से लेकर उनके टिफिन में क्या जाना है इस बात का भी पूरा ध्यान रखते हैं. यहां तक कि संजय इक्रा और शाहरान के साथ बैठकर कार्टून भी देखते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement