सलमान काले हिरण के शिकार के मामले में पांच साल की सजा मिलने के साथ ही बिग बॉस के नए होस्ट की चर्चा शुरू हो गई है. सलमान को दोषी करार दिए जाने के बाद अब उनकी इमेज पर सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि सलमान का बिग बॉस 12 का होस्ट बनना मुश्किल हो सकता है.
कंटेस्टेंट को कंफेशन रूम में अपने गलतियां कुबूल करने के लिए बुलाने वाले सलमान अब खुद सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. देखना है कि उनके आगे के प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का क्या होता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो उनके जेल जाने से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान से जुड़े बॉलीवुड के तमाम प्रोजेक्ट्स पर करीब 1000 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं. भले ही सलमान को सजा मिली है, लेकिन अभी उनके प्रोजेक्ट्स पर इसका असर पड़ने की आशंका कम है.
फिलहाल सलमान 'रेस 3' की शूटिग कर रहे थे और इसी साल 'भारत' की शूटिंग भी शुरू करने वाले थे. हालांकि उम्मीद यह भी है कि उन्हें बहुत जल्द जमानत मिल जाएगी. उनके पास अभी बचने के कानूनी विकल्प हैं. जमानत ऐसे में वो अपने प्रोजेक्ट पूरे कर लेंगे, लेकिन उन्हें सजा मिलने से उनकी इमेज पर धब्बा लगेगा. इस कारण हो सकता है इन फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स न मिले. सलमान के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है.
सलमान ने 1998 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काला हिरण और चिंकारा का शिकार किया था. इस केस में फंसने के बाद उनकी कई फ़िल्में रिलीज हुई थीं, जिनका कारोबार बहुत अच्छा नहीं रहा. यहां तक कि 'हम साथ-साथ हैं' ने भी बॉक्स-ऑफिस पर औसत बिजनेस किया था. लंबी स्टार कास्ट और अच्छी कहानी होने के बावजूद दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया था.
अगर देखें तो एक ख़ास दर्शक वर्ग को फोकस कर फ़िल्म बनाने वाले राजश्री प्रोडक्शन की फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं, लेकिन 'हम साथ-साथ हैं' के साथ ऐसा नहीं हुआ था. माना गया कि सलमान के केस की वजह से उसके कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ा.