सीरीज के दौरान गायतोंडे जिसे दूसरा बाप कहता है उसका नाम नवाब शाह है वो स्मगलिंग का धंधा करता है और गोटी मार के नाम से फेमस होता है. मगर गायतोंडे का प्लान तो नवाब शाह को खत्म करने का रहता है और गायतोंडे बेरहमी से उसका कत्ल कर माल लूट लेता है.
गायतोंडे जब नया नया मुंबई में आता है तब एक शाकाहारी होटल में काम कर रहा होता है. इस दौरान उसका मालिक उसे पगार देने में आनाकानी कर रहा होता है. तब गायतोंडे धर्म का सहारा लेकर मालिक के खिलाफ साजिश रचता है और शाकाहारी खाने में मिलावट कर देता है. ये गायतोंडे की कुछ शुरुआती हरकतें थीं जो उसे एक बड़े विलेन की ओर तेजी से लेकर जा रही थीं.
इसके बाद बारी आती है मोमेन शेठ की. मोमेन गोपालमठ का शेहनशाह होता है. मोमेन को मारने में गायतोंडे को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. गायतोंडे ने रात को मोमेन का पूरा इलाका जला दिया था. इसमें कामता बाई ने उसकी मदद की थी. यहीं से गायतोंडे का भौकाल बनना शुरू हुआ.
बड़ा आदमी बनने के बाद भी गायतोंडे उसूलों का पक्का था. चापलूसी, दगाबाजी और मक्कारी उसे रिश्तों में कभी भी पसंद नहीं थी. दूरदर्शी समझ रखने वाले गायतोंडे को ये बात पता थी. जब गायतोंडे से बंटी की पहली बार मुलाकात हुई थी वो सीन भी पूरी तरह से गायतोंडे के नाम था. बंटी जब पहली बार गायतोंडे से मिला तो उन्होंने गायतोंडे के पैर छुए. मगर बंटी की हरकतों से वाकिफ गायतोंडे ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा.
अब जब 15 अगस्त को सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन आने जा रहा है इस मौके पर नेटफ्लिक्स ने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जो पहले सीजन को लेकर आपके जेहन को दुरुस्त कर देगा.