Advertisement

मनोरंजन

हिंदू GF से शादी करेंगे TV एक्टर मोहम्मद नाजीम, कहा- पत्नी को रहेगी आजादी

aajtak.in
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 1/9

साथ निभाना साथिया फेम एक्टर मोहम्मद नाजिम ने शो में अहम का रोल निभाया था. आदर्श बेटे के रोल नाजिम ने फैंस का दिल जीता. अब नाजिम अपनी लाइफ में सैटल होने की प्लानिंग में हैं. वे इस साल के अंत तक या 2020 की शुरुआत में शादी करेंगे. वे एस्ट्रोलॉजर शाइना सेठ को 2011 से डेट कर रहे हैं.

  • 2/9

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नाजिम ने खुलासा किया कि अगले हफ्ते तक उनका रोका हो जाएगा. नाजिम गर्लफ्रेंड को प्यार से अद्दू कहते हैं क्योंकि उनका असली नाम अद्विता है.

  • 3/9


शादी पर एक्टर ने कहा- "हां, अद्दू और मैंने जल्द शादी करने का प्लान किया है. मेरा परिवार अगले हफ्ते मुझसे मिलने आ रहा है. तब अद्दू और मेरी रोका सेरेमनी हो सकती है."

Advertisement
  • 4/9

शाइना हिंदू हैं और नाजिम मुसलमान. अलग अलग धर्म से होने के चलते दोनों को थोड़े बहुत समझौते करने होंगे. धर्म के बारे में नाजिम ने कहा- "मैंने कभी अपनी आस्था और विश्वास को शाइना को मानने के लिए मजबूर नहीं किया है. वो कोई भी धर्म चाहे फॉलो कर सकती हैं, वो इसके लिए स्वतंत्र हैं."

  • 5/9

नाजिम ने कहा- "एक घर तब सही से काम करता है जब पार्टनर के बीच अच्छी समझ होती है. हमारा भविष्य खूबसूरत बनाने के लिए मैं हर चीज करूंगा. मेरा परिवार भी अद्दू को बेहद पसंद करता है. वे लोग हमारी शादी का इंतजार कर रहे हैं."

  • 6/9

शाइना और नाजिम की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. 6 महीने की दोस्ती के बाद नजीम को उनसे प्यार हो गया. इसके बाद नजीम ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. नजीम ने कहा- जब भी हम मिलते थे हमारी बातें खत्म नहीं होती थी. ऐसे में हमारे साथ आए फ्रेंड्स खुद को अकेला समझते थे.

Advertisement
  • 7/9

एक्टर ने कहा, ''मुझे शाइना की एक बात ने क्लिक किया वो ये कि जिस दौरान हम दोस्त थे, उन्होंने कभी मेरा नंबर नहीं मांगा. जब मैंने उन्हें प्रपोज करने की ठानी तब मैंने अपना नंबर एक्सचेंज किया था. मुझे शाइन की सादगी, समझदारी और केयरिंग नेचर से प्यार है. उनके लिए परिवार पहले आता है.''

  • 8/9


मीडिया में आती लिंकअप की खबरों की वजह से नजीम की गर्लफ्रेंड से बहसबाजी भी हुई है. एक्टर ने कहा- कभी कभी अफेयर की खबरों की वजह से हमारी बहस होती है. मगर मैंने उन्हें हमेशा मुझ पर भरोसा करने को कहा है. मैं उनके प्रति हमेशा ईमानदार रहूंगा.

  • 9/9


मोहम्मद नाजिम ने कई सीरियल्स में काम किया है. इस लिस्ट में साथ निभाना साथिया, लाल इश्क, उड़ान और रूप शामिल हैं.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement