सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 2019 का फानइल रविवार की रात को हुआ. तीन महीने तक चले इस शो को अपना विनर मिल गया. इस शो को 14 साल की सुगंधा दाते ने जीता. शो के फर्स्ट रनर अप प्रीतम आचार्य और दूसरे रनर अप मोहम्मद फैज रहे.
सुगंधा दाते की आवाज का जादू शो में पहले ही चल गया था. कई बार उनकी आवाज की तुलना मशहूर गायिका श्रेया घोषाल से की गई. सुगंधा ने फाइनल राउंड में पांच कंटेस्टेंट के साथ जीत की रेस लगाई. इनमें मोहम्मद फैज, प्रीतम आचार्य, अनुष्का पात्रा, आस्था दास, आयुष केसी का नाम शामिल था.
सारेगामापा लिटिल चैम्पस 2019 को सिंगर ऋचा शर्मा, अमाल मलिक और शान ने जज किया. सभी जज ने स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ शो को यादगार बना दिया. फिनाले में सिंगर मीका सिंह, कुमार शानू, कविता कृष्णमूर्ति और बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की. शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी भी पहुंचे.
सारेगामापा लिटिल चैम्पस 2019 की ट्राफी हासिल करने के बाद सुगंधा ने कहा, ये सफर मेरे लिए एक बड़ा सीखने वाला प्लेटफॉर्म रहा. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतने बड़े एक्सपर्ट और मेंटर के अंदर ट्रेनिंग मिली.
सुगंधा ने बताया कि मुझे पूरे सफर में सभी जज ने पूरा सपोर्ट किया. मेरी क्षमताओं पर पूरा भरोसा किया. मुझे खुशी है कि ज्यूरी और जज के साथ मेरा स्पेशल बॉन्ड बना. अब मैं अपने आगे के सफर के बारे में सोच रही हूं. पूरी टीम को शुक्रिया कहना चाहती हूं.
सुगंधा के अब तक के सफर पर नजर डालें तो उन्होंने कोई पहली बार किसी टीवी शो में पार्टिसिपेट नहीं किया. इसके पहले सुगंधा को इंडियन आइडल जूनियर 2013 में हिस्सा लिया था. इस शो में सुगंधा फाइनल तक पहुंच सकी थीं.
नागपुर की रहने वाली सुगंधा 6 साल की उम्र से संगीत सीख रही हैं. उन्हें सबसे पहले संगीत की शिक्षा अपनी मां से मिली.
PHOTOS: इंस्टाग्राम