दीवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. गोलमाल सीरीज की ये चौथी फिल्म है. मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों ने ब्लॉकबस्टर बना दिया है. रिलीज के एक हफ्ते में ही फिल्म ने सात शानदार रिकॉर्ड बना लिए हैं.
रिकॉर्ड 1
2017 की सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'गोलमाल अगेन' इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी है. पहले दिन फिल्म ने करीब 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की. इसके साथ ही फिल्म ने ट्यूबलाइट के 21 करोड़ और रईस के 20 करोड़ की ओपनिंग की ओपनिंग को काफी पीछे छोड़ दिया है.
रिकॉर्ड 2
'गोलमाल अगेन' 2017 की सबसे तेज 100 करोड़ी क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म बनी. दुनियाभर के आंकड़ों के आधार पर फिल्म ने 4 दिन में 100 करोड़ का आकंडा पार कर लिया था.
रिकॉर्ड 3
गोलमाल सीरीज की सबसे सफल फिल्म बनी. गोलमाल 3 ने 106 करोड़ कमाए थे जबकि गोलमाल अगेन, एक हफ्ते में 130 करोड़ की कमाई पार करने के करीब है.
रिकॉर्ड 4
गोलमाल अगेन दिवाली पर रिलीज हुई टॉप 3 दीवाली ओपनर फिल्मों में शामिल हो चुकी है. गोलमाल से पहले लिस्ट में शाहरूख खान की हैप्पी न्यू ईयर और सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो ने जगह बनाई है.
रिकॉर्ड 5
रिकॉर्ड 6
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी बॉलीवुड में 100 करोड़
क्लब की बेस्ट डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी बनी. इन दोनों की गोलमाल 2, गोलमाल 3,
सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, बोल बच्चन और अब गोलमाल अगेन ने 100 करोड़ क्लब
में जगह बनाई.
रिकॉर्ड 7
फिल्म धूम की सीरीज के बाद गोलमाल सीरीज बॉलीवुड की सबसे सफल सीरीज बन सकती है.