Advertisement

मनोरंजन

BB13 में आकर विशाल आदित्य सिंह ने की गलती? इन वजहों से नहीं जीतेंगे शो

aajtak.in
  • 11 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 1/10

बिंदास, बेबाक और खुद को देसी बॉय बताने वाले एक्टर विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बन गए हैं. नच बलिए 9 में एक्स-गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली संग झगड़ों के बाद विवादों में छाए विशाल बिग बॉस के लिए एकदम परफेक्ट और सूटेबल कंटेस्टेंट हैं. फैंस विशाल को बिग बॉस में देख एक्साइटेड हैं. लेकिन अपने चहेते एक्टर से फैंस को शिकायतें भीं हैं.

  • 2/10

एक्टर के सपोटर्स का मानना है कि विशाल यकीनन बिग बॉस में धमाल मचाएंगे और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनकर उभरेंगे. लेकिन शायद विशाल बिग बॉस नहीं जीत पाएंगे. ऐसा मानने के पीछे दो वजहें हैं.

  • 3/10

पहली तो ये कि विशाल ने सबसे बड़े रियलिटी शो में बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य एंट्री ली है. अब शो बस दो महीने और बचा है. बिग बॉस में पहले से मौजूद कंटेस्टेंट्स शो में और फैंस के बीच अपना दबदबा बना चुके हैं.

Advertisement
  • 4/10

12 सालों से देखा गया है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट टॉप-5 में चाहे जगह बना लें, लेकिन उसके लिए शो जीतना बड़ी चुनौती रही है. अभी तक कोई भी वाइल्ड कार्ड शो नहीं जीता है. वाइल्ड कार्ड सदस्य के लिए शो जीना नामुमकिन सा देखा गया है.

  • 5/10

अगर विशाल आदित्य सिंह किसी दूसरे बिग बॉस सीजन में आते तो उनके शो जीतने के काफी चांस थे. लेकिन सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला का दबदबा है. वे बीबी हाउस और दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं.

  • 6/10

विशाल अगर सीजन 13 के शुरुआत में ही एंट्री लेते तो विनर बन सकते थे. उन्हें शो में जमने और दर्शकों के दिलों में राज करने का ज्यादा समय मिलता. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के रहते विशाल शो में कितनी दूर तक जा पाएंगे, अभी कहना मुश्किल है.

Advertisement
  • 7/10

सिद्धार्थ इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं. उनका फैनबेस विशाल आदित्य सिंह की तुलना में तगड़ा है. सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा असीम रियाज, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी भी बिग बॉस 13 के बड़े नाम हैं.

  • 8/10

विशाल आदित्य सिंह कंप्लीट एंटरटेनर हैं. फन लविंग होने के बाद वे पैशनेट और एग्रेसिव भी हैं. नच बलिए में उनके एग्रेशन के काफी किस्से सामने आए हैं. विशाल रियलिटी शो में तड़का डालने के लिए परफेक्ट हैं.

  • 9/10

अब सब कुछ विशाल की गेम पर निर्भर करता है. अभी तो उन्हें घर में सैटल होने में वक्त लगेगा. घर दो ग्रुप्स में बंटा हुआ है. विशाल किस ग्रुप में जाएंगे, अपना अलग ग्रुप बनाएंगे या अकेले खेलेंगे, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.

Advertisement
  • 10/10

वैसे विशाल के फैंस उन्हें सीजन 13 का विनर देखना चाहते हैं. ऐसे में घर के अंदर मौजूद धुरंधर खिलाड़ियों को साइड लगाते हुए विशाल ट्रॉफी के कितने नजदीक पहुंचेंगे, ये आने वाले हफ्तों में साफ हो जाएगा. 


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement