Advertisement

मनोरंजन

शूटिंग के दौरान प्रियंका की वर्कआउट फोटो पर रणवीर का फनी कमेंट

पूजा बजाज
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • 1/8

प्रियंका चोपड़ा इनदिनों भारत में है और उन्होंने अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म द स्काई इस पिंक ( The sky is Pink ) की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

  • 2/8

प्रियंका ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के क्रू के साथ क्लिक की गई तस्वीरों को शेयर कर दी.

  • 3/8

फिल्म में प्रियंका एक्टर फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ नजर आएंगी.

Advertisement
  • 4/8

प्रियंका ने इंस्टा पर जिम में ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीर भी पोस्ट की है. प्र‍ियंका ने लिखा कि शूटिंग के बीच जि‍म ट्रेनिंग जारी है. इस तस्वीर पर एक्टर रणवीर सिंह ने एक देसी दोस्त की तरह रिएक्शन दिया है.

  • 5/8

रणवीर ने कमेंट में लिखा, 'क्या प्रियंका वर्कआउट कर रही है? अब मैं ये सब पता लगा सकता हूं कि वो आखि‍र जिम के बाद क्या खाती हैं? चिवड़ा.' रणवीर के इस फनी कमेंट पर प्रियंका ने इमोजी भेजते हुए लिखा- "नहीं यार!!! मैंने आपसे फोकस और डेडिकेशन सीखा है"

  • 6/8

प्रियंका चोपड़ा इनदिनों बॉलीवुड फिल्मों को ड्रॉप करने को लेकर चर्चा में है. सलमान खान की फिल्म भारत से बाहर होने के बाद अब खबरें हैं कि प्रियंका ने संजय लीला भंसाली की फिल्म को भी बाय-बाय कह दिया है.

Advertisement
  • 7/8

कहा जा रहा है कि प्रियंका ने एक बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट को साइन करने को लेकर सलमान की भारत को छोड़ा है. प्रियंका ने जाने माने हॉलीवुड एक्टर क्रि‍स प्रैट की फिल्म 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' को साइन कर लिया है. हालांकि प्रियंका के हॉलीवुड प्रोजेक्ट के पोस्टफोन होने की खबरें भी सामने आ रही हैं.

  • 8/8

प्रियंका जल्द ही रोमांटिक फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' में रेबेल विल्सन के साथ दिखेंगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement