Advertisement

मनोरंजन

ऐसे हुई दीपवीर की आनंद कारज रस्म, सामने आई फेरों की तस्वीरें

पुनीत पाराशर
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • 1/7

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. दोनों ने सिंधी और कोंकणी रस्मों से शादी की थी जिसमें सिंधी रस्म से हुई शादी अपेक्षाकृत अधिक चर्चा में रही. मंगलवार को दोनों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की कुछ और तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में सिंधी शादी के दौरान हुई आनंद कारज रस्म को दिखाया गया है. तस्वीरें शेयर होते के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

  • 2/7

दीपिका पादुकोण ने सिंधी रस्म के दौरान हुए आनंद कारज में लाल चुनरी पहनी है. ये काफी स्पेशल है. चुनरी में संस्कृत में मंत्र लिखे हैं. बॉर्डर के पास ''सदा सौभाग्यवती भव:'' लिखा है.

  • 3/7

सिंधी शादी में रणवीर सिंह भी सिर पर साफा बांधे राजसी ठाठ-बाट में नजर आए. सिंधी दुल्हन बनकर रणवीर संग मंडप में बैठी दीपिका के लुक को डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया है.

Advertisement
  • 4/7

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण इटली के लेक कोमो में शादी कर अब पति पत्नी हैं. ये साल की सबसे बड़ी शादी है.

  • 5/7

वेडिंग वेन्यू पर प्राइवेसी का काफी इंतजाम किया गया था. वेन्यू के अंदर मीडिया की एंट्री नहीं थी. इस वजह से सितारों की शादी की तस्वीरें सामने नहीं आईं.

  • 6/7

तस्वीरों में आप सजी-धजी दीपिका पादुकोण को फेरों के लिए जाते देख सकते हैं. उनके साथ पीछे रिश्तेदार और दोस्त नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 7/7

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो में शादी की थी. दोनों की शादी की ज्यादातर रस्में इटली में ही हुई थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement