Advertisement

मनोरंजन

गली बॉय की स्क्रीनिंग में रणवीर-आलिया का स्टाइलिश लुक, PHOTOS

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • 1/6

बुधवार को रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म गली बॉय की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जहां मूवी की स्टारकास्ट पहुंची. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. हालांकि स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटी नजर नहीं दिखे.

  • 2/6

रणवीर हमेशा की तरह यूनीक ड्रेसअप में नजर आए. अपने अतरंगी स्टाइल सेंस की वजह से एक्टर को काफी नोटिस किया गया. स्क्रीनिंग से पहले कैमरा को पोज देते हुए वे काफी एक्साइटेड नजर आए.

  • 3/6

रणवीर सिंह मूवी में रैपर के रोल में दिखेंगे. कई रैप गाने उन्होंने खुद गाए हैं. सोशल मीडिया पर रणवीर के रैप की तारीफ हो रही है. ये एक्टर के करियर का सबसे अलग रोल है. उनका मानना है कि वे इस रोल के लिए ही जन्मे हैं. अगर उनकी जगह ये फिल्म कोई और करता वे उन्हें जलन होती.

Advertisement
  • 4/6

मूवी में आलिया भट्ट का किरदार बेबाक और बिंदास लड़की का है. ट्रेलर में एक्ट्रेस द्वारा बोले गए डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. आलिया के ''गुलूगुलू'' वाले डायलॉग पर अब तक कई मीम्स सामने आ चुके हैं.

  • 5/6

डायरेक्टर जोया अख्तर स्क्रीनिंग में गली बॉय की पर्सनलाइज्ड हुडी में दिखीं. फिल्म से पहले भी रणवीर और जोया ''दिल धड़कने दो'' में साथ काम कर चुके हैं. स्ट्रगलिंग रैपर्स की जिंदगी को दिखाती मूवी के लिए रणवीर उनकी पहली पसंद थे.

  • 6/6

ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. खबरों के मुताबिक, रणवीर सिंह, भावनानी और पादुकोण परिवार के लिए मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे. दोनों परिवार साथ में मूवी देखेंगे. गली बॉय को रैप कल्चर पर बनी पहली बॉलीवुड फिल्म कहा जा रहा है.

PHOTOS: YOGEN SHAH

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement