Advertisement

मनोरंजन

लाइमलाइट से दूर अब ऐसी है राखी गुलजार की लाइफस्टाइल

पुनीत उपाध्याय
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • 1/7

राखी ने अपने बेहतरीन अभि‍नय की बदौलत बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. वो 70 के दशक की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक रहीं. उन्होंने मशहूर गीतकार गुलजार से शादी की. राखी का जन्म 15 अगस्त, 1947 को वेस्ट बंगाल में हुआ था.

  • 2/7

राखी ने 1970 में आई फिल्म 'जीवन-मृत्यु' से धर्मेंद्र के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने 'बसेरा', 'त्रिशूल', 'दूसरा आदमी', 'करन-अर्जुन' सहित कई फिल्मों में काम किया है.

  • 3/7

राखी ने पहली शादी 1963 में अजय बिस्वास से की थी. लेकिन यह सफल नहीं रही. दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने 1973 में गीतकार गुलजार से शादी की. इस शादी से उन्हें एक बच्ची हुई, मेघना गुलजार. पिछले साल राखी के बर्थडे पर उनकी बेटी मेघना ने एक इंटरव्यू में बताया कि राखी फारमर बन गई हैं. वह अपने फार्म हाउस में ज्यादा समय बिता रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

मेघना के मुताबिक राखी वहां फल और सब्जी उगाने का काम करती हैं. हमारे पास कई गायें और डॉगी हैं. शहर की हलचल और भागदौड़ से दूर वो प्रकृति के साथ रहना पसंद करती हैं. राखी बीच-बीच में कुछ समय मुंबई भी रहती हैं. जहां वह अपने नाती की देखभाल करती हैं. मेघना कहती हैं कि उनके बेटे समय को भी नेचर से प्यार है और कई बार दोनों फॉर्म हाउस पर एक साथ टाइम स्पेंड करते हैं.

  • 5/7

बेटी मेघना के जन्म के एक साल बाद गुलजार-राखी ने अलग होने का फैसला लिया. हालांकि दोनों ने बेटी मेघना की खातिर आज तक तलाक नहीं लिया है. दरअसल गुलजार ने जब राखी से शादी की थी, तब राखी बॉलीवुड में शोह‌रत की बुलंदी पर थीं. शादी के पहले गुलजार ने साफ कह दिया था कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी.

  • 6/7

राखी ने गुलजार की बात तो मान ली थी लेकिन वो चाहती थी कि गुलजार उन्हें अपनी निर्देशित फिल्म में रोल दे. लेकिन गुलजार ने राखी को एक भी फिल्म के लिए साइन नहीं किया.

Advertisement
  • 7/7

राखी का कहना था कि वह मानती हैं उन्होंने काम न करने का वायदा किया था और उनके ऐसे ही विचार भी थे. लेकिन आदमी समय के साथ-साथ विचार भी बदल देता है. मैं आखिर खाली समय में करूं भी क्या? घर पर बैठे-बैठे बोर होती रहती हूं इसलिए मैंने फैसला किया कि गिनी-चुनी फिल्मों में काम करूंगी. राखी आखरी बार 2009 में आई फिल्म क्लासमेट्स में नजर आई थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement