Advertisement

मनोरंजन

रजनी संग दिखने वाला डॉग फेमस, लगी इतने करोड़ की बोली

पूजा बजाज
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • 1/6

सुपरस्टार रजनीकांत की फि‍ल्म काला 7 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में सुपरस्टार के अलावा उनके चौथे बेटे को देखने के लिए भी दर्शकों में खूब क्रेज है. सुपरस्टार का फिल्म में ये चौथा बेटा एक स्ट्रीट डॉग है, जो कि फैन्स के बीच छाया हुआ है.

  • 2/6

इस स्ट्रीट डॉग के साथ रजनीकांत फिल्म के कई पोस्टर्स में भी नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो मणि‍ काला के सेट पर न सिर्फ पूरे क्रू का बल्कि रजनीकांत का भी फेवरेट बन गया था.

  • 3/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत ने शूटिंग के दौरान मणि‍ का निक नेम बिस्केट मणि‍ रख दिया था. मणि‍ के ट्रेनर ने रजनीकांत को मणि‍ से दोस्ती करने का तरीका बता दिया था. मणि‍ से रजनीकांत की दोस्ती बि‍स्केट के जरिए हुई. सुपरस्टार हर रोज सेट पर मणि‍ के लिए बिस्केट लेकर आते थे.

Advertisement
  • 4/6

बता दें जब से काला फिल्म में मणि‍ नाम के इस स्ट्रीट डॉग को कास्ट किया गया है, तभी ये इस स्ट्रीट डॉग को खरीदने के लिए रजनी के फैन्स में होड़ मच गई है. मणि‍ के ट्रेनर ने बताया कि ए‍क औरत ने मणि‍ को खरीदने के लिए 30,000 रुपये तो एक दूसरी महिला ने 50,000 रुपए अदा करने को कहा. यहां तक कि मणि को खरीदने के लिए कुछ लोगों ने 1 से 2 करोड़ रुपये तक देने की बात कही.

  • 5/6

बता दें काला के लिए मण‍ि को खोजना मेकर्स के लिए आसान नहीं था. ट्रेनर सिमोन ने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर पा रणजीत को कई कुत्तों को दिखाया लेकिन उन्होंने साफ कहा कि उन्हें लेब्राडोर और जर्मन शेर्फ्ड जैसे डॉग्स नहीं चाहिए. डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें एक फ्रेश फेस और कुछ इंडियन चाहिए.

  • 6/6

काला फिल्म ने वाकई स्ट्रीट डॉग मणि‍ को हीरो बना दिया है. वह दो फिल्में पूरी कर चुके हैं और अब वह अपनी चौथी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement