एकता कपूर की वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस 2' अपने हॉटनेस के कारण हमेशा चर्चा में रहती है. बोल्ड पोस्टर्स और करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता के बीच लव सीन्स दर्शकों का ध्यान हमेशा अपनी और खींचते हैं. करिश्मा शर्मा का एक सेक्स सीन ऑनलाइन लीक होने के बाद मेकर्स ने इस सीन को दोबारा शूट करने का फैसला लिया.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर ने सीन को फिर से शूट करने का प्लान बनाया और इस बार सेट पर सिर्फ महिलाएं ही मौजूद थीं.
एकता ने सेट पर मोबाइल फोन लाने से भी मना किया था.
शूट गुरुवार को मुंबई के गोरेगांव के फिल्म सिटी में हुआ. पूरे सीरीज को केन घोष ने डायरेक्ट किया है, लेकिन इस सीन के लिए उनकी फीमेल असिस्टेंट डायरेक्टर सेट पर मौजूद थीं.
घोष ने न्यूज कंफर्म करते हुए बताया- सीक्वेंस की शूटिंग के पहले बहुत रिहर्सल हुए. हमने लड़कियों को कंफर्टेबल कराने की पूरी जिम्मेदारी उठाई थी.
बालाजी की लीगल टीम उस शख्स की तलाश में है, जिसने सेक्स सीन पहले लीक किया था.
PICTURES: Instagram/karishmasharma22