पेड शोज के बाद 25 जनवरी को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज हो गई है. इस रिलीज के बाद देशभर में हिंसा जारी है. दरअसल, रिलीज के साथ ही करणी सेना ने विरोध में भारत बंद का भी आह्वान किया था. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में प्रदर्शन और छिटपुट हिंसा की खबरें हैं. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में गिरफ्तारियां भी हुईं. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने पहले ही चार राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने की जानकारी दी थी. बावजूद सम्बंधित राज्यों में भी प्रदर्शन के दौरान हिंसा का माहौल नजर आया. कई जगह आज के दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी. आइए जानते हैं पद्मावत चार राज्यों के अलावा और किन-किन इलाकों में स्क्रीन नहीं हुई...उसे लेकर क्या माहौल रहा...
राजस्थान के उदयपुर में दंगाइयों ने दुकानों में मचाई तोड़फोड़. मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ करते हुए.
जगह-जगह शहरों में सड़कों पर लोगों ने ऐसे रैली निकली.
बनारस में इस युवक ने पद्मावती के विरोध में आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग लगाने से रोका और युवक को गिरफ्तार किया. मामले में 6 लोग हिरासत में लिए गए.
बिहार के मुज्जफरपुर में लोगों ने तलवारें निकाल दीं. मुंह पर कपड़ा बांधे इन लोगों ने सड़कें जाम कर दीं.
बिहार के मोतीहारी में करणी सेना और सवर्ण सेना ने हाइवे ब्लॉक कर दिया. बिगड़ते हालात के मद्देनजर सिनेमा मालिक ने दो दिनों तक फिल्म नहीं दिखाने का फैसला लिया है. हरियाणा में सोनीपत के सभी सिनेमाघरों के आस-पास धारा 144 लगाई गई है.
गुरुग्राम में थिएटर्स के बाहर ऐसे नोट लिखे पाए गए. हिंसा से नुकसान से बचने के लिए थियेटर्स ने स्क्रीनिंग नहीं की.
वहीं अहमदाबाद में आएएफ की सेना तैनात नजर आई.
चित्तौड़ में भी पुलिस की भारी सुरक्षा देखी गई.
हैदराबाद में मूवी हॉल के बाद पुलिस की मुस्तैदी.
तो देहरादून में कड़ी सुरक्षा के बीच चेकिंग करते पुलिसवाले.
बुधवार को फिल्म 'पद्मावत' का विरोध इस हद तक बढ़ गया है कि बुधवार को गुरुग्राम में
उपद्रवियों ने पहले रोडवेज की एक बस को फूंक दिया. फिर सोहना रोड पर
उपद्रवियों ने जीडी गोयनका स्कूल की बच्चों से भरी बस पर पथराव किया.
बच्चों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई.
PHOTOS: ANI