Advertisement

मनोरंजन

अवॉर्ड शो में हर मिनट की परफॉर्मेंस के लिए प्रियंका ने वसूले 1 करोड़?

aajtak.in
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 1/6

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. उनका इंडिया आना कम ही हो पाता है. इसलिए जब भी देश लौटती हैं फैंस उनका जोर शोर से स्वागत करते हैं. वह इस महीने के आखिर में होने वाले जी सिने अवॉर्ड्स में परफॉर्म करने वाली हैं. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अवॉर्ड नाइट में परफॉर्म करने के लिए पिगी चॉप्स मोटी रकम वसूल रही हैं.

  • 2/6

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को 5 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 4-5 करोड़ की भारी रकम दी जाएगी.

  • 3/6

सूत्रों के अनुसार, प्रियंका 5 मिनट का एक्ट करेंगी. जिसका मतलब है कि उन्हें हर 1 मिनट के लिए 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वह इन दिनों काफी डिमांड में हैं. इसलिए ऑर्गनाइजर ने उनकी टीम से प्राइस पर ज्यादा मोल-भाव नहीं किया.

Advertisement
  • 4/6


अवॉर्ड शो के ऑर्गनाइजर प्रियंका की परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना चाहते हैं. बता दें, वह दो साल बाद इंडिया में परफॉर्म कर रही हैं.

  • 5/6


एक सूत्र ने कहा, एक्ट्रेस ने साल 2016 के प्रोड्यूसर गिल्ड अवॉर्ड में आखिरी बार परफॉर्म किया था. होने वाले अवॉर्ड शो में प्रियंका अपने सुपरहिट गानों पर डांस करेंगी.

  • 6/6

बता दें, आईफा अवॉर्ड में भी पिगी चॉप्स के परफॉर्म करने की खबरें थी. हालांकि बाद में खबर आई कि प्रियंका की प्राइस डिमांड पर बात नहीं बन पाने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement