शादी के मौके पर युविका खूबसूरत लाल रंग की लहंगा चोली पहने नजर आईं जबकि प्रिंस ने शेरवानी पहनी हुई थी.
बता दें कि इस शादी में सुनील शेट्टी, तबू, सोहेल खान, रणविजय सिंह और नेहा धूपिया समेत कई टेलीविजन सितारों ने शिरकत की.
उनकी शादी का एक वीडियो और वायर हो रहा है जिसमें, प्रिंस एक महिला को गले लगा रहे हैं और सामने खड़ी युविका की आंखों में आंसू हैं. जानकारी के मुताबिक, युविका जब विदाई के वक्त भावुक हो गईं तो उनके प्रिंस ने मामला मैनेज किया. उन्होंने भावुक हो रही उनकी मां और बाकियों को संभाला. यह तस्वीर काफी इमोशनल करने वाली है और इसे खूब शेयर किया जा रहा है.
बात करें प्रिंस और युविका की लव स्टोर की तो दोनों की प्रेम कहानी रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में शुरू हुई थी. यहीं पर दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी यह जोड़ा रिलेशनशिप में बना रहा. लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद प्रिंस और युविका ने एक दूसरे से शादी कर ली है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिंस रोडीज, बिग बॉस और बढ़ो बहू जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. युविका चौधरी 'ओम शांति ओम' फिल्म से लेकर दर्जनों एल्बम में काम कर चुकी हैं.