एक्टर प्रेम चोपड़ा अपने जमाने के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. विलेन के रोल में उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी. उनकी तीन बेटियां हैं- रकिता, पुनीता और प्रेरणा. पुनीता की शादी सिंगर और टीवी एक्टर विकास भल्ला से हुई है.
पुनीता और विकास की बेटी हैं सांची भल्ला. सांची जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं.
खबरों के मुताबिक, सांची, सनी देओल के बेटे करण देओल के बेटे की फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं. सनी ने इस फिल्म के लिए 200 लड़कियों का ऑडिशन लिया था. उसमें से अभी सात लड़कियां सेलेक्ट हुई हैं, जिसमें सांची का नाम सबसे ऊपर है.
सांची ने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है. वो इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं. वहां उनके 3000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
सांची बहुत क्रिएटिव हैं. उन्हें पेंटिंग्स का बहुत शौक है. वो अपनी पेटिंग्स का एक एग्जीबिशन भी रख चुकी हैं.
सांची के पापा विकास ने 1995 की फिल्म 'सौदा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो कई सीरियलों में भी नजर आ चुके हैं.
सांची का एक छोटा भाई वीर भी है.
Pictures: Instagram/ sanchibhalla