टीवी वर्ल्ड में कई सितारे ऐसे हैं जो महज एक शो से स्टार बन गए. उनके निभाया एक रोल भी आइकॉनिक बन गया. एक ही शो में सालों तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद इन सेलेब्स ने बीच में ब्रेक लिया. फिर लंबे अरसे बाद टीवी पर धमाकेदार वापसी की. इनमें से कई सितारों का कमबैक फ्लॉप रहा तो कईयों का हिट. एक नजर डालते हैं लंबे गैप के बाद टीवी पर लौटे उन पॉपुलर सितारों के बारे में.
आमना शरीफ ने सीरियल कहीं तो होगा में कशिश का रोल निभाकर फैंस का दिल जीता था. आमना अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और फैशन सेंस की वजह से छाई रहीं. कहीं तो होगा के बाद आमना शो होंगे जुदा ना हम, एक थी नायिका में दिखीं. अब सालों बाद आमना छोटे पर्दे पर निगेटिव रोल के साथ लौटी हैं. वे कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का रोल निभा रही हैं. देखना होगा कि आमना का ये रोल कशिश की तरह हिट रहता है या नहीं.
कई टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुके करण सिंह ग्रोवर को शो दिल मिल गए से पॉपुलैरिटी मिली. डॉक्टर अरमान मलिक के स्वैग ने यंगस्टर्स को उनका दीवाना बना दिया. टीवी के बाद करण ने फिल्मों का रुख किया. सालों बाद करण टीवी पर कसौटी 2 में मिस्टर बजाज के रोल के साथ लौटे. मिस्टर बजाज बन करण दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
कसौटी जिंदगी की फेम प्रेरणा यानि श्वेता तिवारी ने इस किरदार को आइकॉनिक बना दिया. कसौटी से स्टार बनीं श्वेता ने कई शोज में काम किया. सीरियल बेगूसराय के बाद फैंस श्वेता तिवारी को एक बार फिर से शो मेरे डैड की दुल्हन में देखेंगे. बेगूसराय में श्वेता बिंदिया के दमदार रोल में हिट रही थीं.
एक्ट्रेस रक्षंदा खान जस्सी जैसी कोई नहीं, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम से, कसौटी जिंदगी की जैसे बड़े शोज का हिस्सा रही हैं. लंबे समय बाद रक्षंदा ने नागिन 3 में कमबैक किया. विलेन के रोल में रक्षंदा की वापसी ने दर्शकों का दिल जीता.