Advertisement

मनोरंजन

ट्विंकल की ट्विटर पोस्ट देखते रहते हैं PM मोदी, अक्षय को बताई ये बातें

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंबा चौड़ा इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू के सवाल नरेंद्र मोदी की पर्सनल लाइफ से जुड़े थे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से साझा किए. बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में मोदी ने बताया कि वो ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना की पोस्ट्स देखते रहते हैं.

  • 2/7

दरअसल, एएनआई के लिए अक्षय ने अपने इंटरव्यू में मोदी से सोशल मीडिया को लेकर सवाल पूछा. अक्षय ने पूछा कि क्या आप सोशल मीडिया चीजों को देखते हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जरूर देखता हूं. उससे मुझे बाहर की बहुत प्रकार की जानकारियां मिलती हैं."

  • 3/7

नरेंद्र मोदी ने कहा, "और मैं आपका भी ट्विटर देखता हूं और ट्विंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं. और कभी कभी मुझे लगता है कि वो जो मेरे ऊपर जो गुस्सा निकालती हैं ट्विटर पे, उसके कारण आपके पारिवारिक जीवन में तो शांति रहती होगी." हलके फुलके अंदाज में मोदी ने कहा, "उसका पूरा गुस्सा तो मेरे पे निकल जाता होगा. इसलिए आपको बड़ा आराम रहता होगा. सुकून मिलता होगा आपको."

Advertisement
  • 4/7

नरेंद्र मोदी ने कहा, "तो मैं आपके लिए इस प्रकार से काम आया हूं. खासकर के ट्विंकल जी के लिए. और शायद ट्विंकल जी को पता नहीं होगा. उनके नाना चीनू भाई, उनसे मैं मिला था. बहुत पहले. और कारण क्या था. ये बड़ा रोचक है."

  • 5/7

मोदी ने बताया कि गुजरात में अकाल पड़ा था. इसी से जुड़े सामाजिक कार्य के सिलसिले में उनकी चीनू भाई से मुलाक़ात हुई थी. चीनू भाई को मुंबई के एक मिठाई व्यापारी सुरेंद्रनगर (गुजरात) लेकर आए थे. उस समय ट्विंकल के नाना जी से मेरी मुलाक़ात हुई थी. काफी बातें हुई थीं.

  • 6/7

अक्षय कुमार ने इंटरव्यू के दौरान, मोदी से मीम्स से जुड़ा सवाल भी पूछा कि खुद पर बने मीम्स देखकर आपको कैसा लगता है. मोदी ने कहा, "मीम्स देखकर मैं एन्जॉय करता हूं. इसमें मोदी को कम देखता हूं. क्रिएटीविटी को ज्यादा देखता हूं. सोशल मीडिया का सबसे बड़ा लाभ ये है कि कॉमन मैन की क्रिएटीविटी और उसकी एनालिसिस समझने को मिलती है.

Advertisement
  • 7/7

ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार की पत्नी हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ट्विटर पर अक्सर तमाम मुद्दों पर बेबाक राय रखती रहती हैं. कई मुद्दे राजनीति और सरकार से भी जुड़े होते हैं.

बता दें कि दो दिन पहले अक्षय कुमार ने एक ट्वीट साझा किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि वो अपने करियर में वो नया काम करने जा रहे हैं और इसे लेकर वो काफी नर्वस हैं. अक्षय के इस ट्वीट के बाद कयास लगने लगे कि खिलाड़ी कुमार राजनीतिक पारी खेलने जा रहे हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने साफ किया कि वो पॉलिटिक्स में एंट्री नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में ये भी पता चला कि अक्षय पीएम का इंटरव्यू करने वाले हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement