Advertisement

मनोरंजन

बैंकॉक से 'रेस 3' की शूटिंग खत्म कर लौटे सलमान-जैकलीन

वन्‍दना यादव
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड की अप‍कमिंग फिल्म रेस 3 की पिछले दिनों बैंकाक में शूटिंग चल रही थी. 20 दिन की बैंकाक शेड्यूल खत्म करके जैकलीन और सलमान खान वापस मुंबई आ गए हैं. एयरपोर्ट से दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं.

  • 2/7

फिल्म के बैंकॉक के 20 दिन शेड्यूल के दौरान गाने कोरियोग्राफ किए गए और कुछ एक्शन सीन्स को शूट किए गए हैं. फिल्म रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.

  • 3/7

एयरपोर्ट पर सलमान और जैकलीन दोनों ही कैजुअल लुक में नजर आए.

Advertisement
  • 4/7

जैकलीन ने ऑल ओवर व्हाइट कपड़े पहने थे तो सलमान ब्लू जींस के साथ बींइग ह्यूमन की ग्रे टी-शर्ट में दिखे.

  • 5/7

कुछ दिन पहले सलमान ने इंस्टा अकाउंट पर रेस 3 के लोकेशन का एक वीडियो भी शेयर किया था. सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि रेस 3 के लोकेशन से.

  • 6/7

सलमान का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था.

Advertisement
  • 7/7

दूसरी तरफ सलमान खान की नेक्सट फिल्म किक 2 की लीड एक्ट्रेस भी फाइनल हो गई है. ये कोई और नहीं जैकलीन ही हैं.

PHOTOS: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement