आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में भी वो काफी परफेक्ट फैमिलीमे हैं. उनकी पहली रीना दत्ता और दूसरी वाइफ किरण राव के बीच अच्छा तालमेल है. हाल ही में दोनों को एक ही इवेंट में साथ-साथ स्पॉट किया गया है.
दोनों की इन फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनका रिश्ता सौतनों वाला नहीं बल्कि सहेलियों जैसा है.
पानी फाउंडेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने मालाबार हिल्स में पहुंचीं दोनों सेलिब्रेटी के साथ उनकी पति आमिर खान भी इस इवेंट में पहुंचे.
ये पहली बार नहीं है कि आमिर की दोनों बीवियां साथ नजर आई हों. रीना दत्त के बर्थडे के मौके पर भी पूरी फैमिली साथ दिखी थी.
रीना दत्ता से 16 साल की शादी के बाद आमिर ने तलाक ले लिया था. 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी कर ली थी.
रीना से आमिर के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं जिन्हें अकसर किरण के साथ देखा जा है.
किरण से आमिर की शादी को 13 साल हो गए हैं. किरण और आमिर का एक बेटा आजाद भी है.
PHOTOS: Yogen Shah