हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम की घोषणा की है.
साल 2018 के अपने मैगजीन के विशेषांक द ब्यूटीफुल इश्यू के तहत सबसे खूबसूरत महिला के रूप में ''एलिसा बर्थ मोरे'' उर्फ पिंक को चुना गया है. एलिसा पेशे से एक सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं.
इसके अलावा उनके 15 महीने के बेटे जैमिसन मून और 6 साल की बेटी विलो सेग के साथ की फोटो को पीपुल मैगजीन ने अपने कवर पेज के रूप में लगाया है.
पीपुल मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ जेस केगले ने बताया कि एलिसा को इसलिए चुना गया है, क्योंकि वो एक ईमानदार महिला हैं. इसके अलावा वे एक मां, एक परफॉर्मर और एक रोल-मॉडल भी हैं.
केगले ने ये भी बताया कि वो बेहद आकर्षक, प्यारी और सही मायने में एक इंटरटेनर हैं.
ये अवॉर्ड दुनियाभर के सभी तरह के रूप-रंग वाले लोगों के लिए था. अवॉर्ड के लिए ऐसे शख्स की तलाश की जा रही थी जो प्रभावशाली हो, जिसके अंदर कला के गुण हों और जो मानवता के सिद्धांतों की कद्र करता हो.
बता दें कि एलिसा (पिंक) को 70 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है.