Advertisement

मनोरंजन

लाल शरारा पहनकर गणपत‍ि पूजन में पहुंचीं पर‍िणीत‍ि, देखें PHOTOS

ऋचा मिश्रा
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • 1/6


पर‍िणीत‍ि चोपड़ा की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' जल्द र‍िलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में पर‍िणीत‍ि अपनी फिल्म की सक्सेस की प्रार्थना करने मुंबई के वर्सोवा में बने गणपत‍ि के दरबार में पहुंची.

  • 2/6

गणपत‍ि पूजन पर पर‍िणीत‍ि लाल शरारा पहने देसी अंदाज में द‍िखीं. उन्होंने बॉलीवुड में खुद को फिट करने के लिए अपनी पर्सनॉल‍िटी को पहले से काफी ग्रूम किया है.

  • 3/6

पर‍िणीत‍ि ने लाला शरारा के साथ प‍िंक दुपट्टे को मैच किया था. उनका ये ट्रेड‍िशनल लुक खूबसूरत नजर आ रहा था.

Advertisement
  • 4/6

प‍िछले द‍िनों परिणीत‍ि अपने बालों में कलर कराने की वजह से ट्रोल हुई थीं.

  • 5/6

पर‍िणीत‍ि के पहुंचते ही फैंस ने उन्हें घेर ल‍िया. परि‍णीत‍ि की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड 19 अक्टूबर को र‍िलीज हो रही है.

  • 6/6

PHOTOS: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement