Advertisement

मनोरंजन

रणवीर ने पद्मावत के लिए खुद चुना था 'गे पार्टनर', खिलजी पर की बात

महेन्द्र गुप्ता
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • 1/6

पद्मावत कड़े विरोध के बाद कुछ राज्यों को छोड़कर देशभर में रिलीज हो गई है. सबसे ज्यादा फिल्म के जिस किरदार की चर्चा है, वह है अलाउद्दीन खिलजी का. इसे रणवीर सिंह ने निभाया है. खिलजी को फिल्म में समलैंगिक दिखाया गया है. रणवीर ने हाल ही में खिलजी की इस आदत पर खुलकर बात की.

  • 2/6

फिल्म में खिलजी के गे पार्टनर की भूमिका जिम सरभ ने निभाई है. वे पहले नीरजा में नजर आ चुके हैं. दरअसल, निर्देशक संजय लीला भंसाली को उनका नाम मलिक काफूर के किरदार के लिए रणवीर ने ही सुझाया था. उन्होंने जिम सरभ का काम नीरजा में देखा था. जब उन्होंने भंसाली को उन्हें साइन करने की सलाह दी तो जिम सरभ का ऑडिशन हुआ और उन्हें साइन कर लिया गया.

  • 3/6

रणवीर कहते हैं कि जिम सरभ को उनके किरदार के लिए जिस तरह की सराहना मिल रही है, उससे वे बहुत खुश हैं. रणवीर कहते हैं, एक को एक्टर के रूप में मेरा उनके साथ सबसे बेहतरीन अनुभव रहा है. वे बेहद एनर्जेटिक हैं. उन्होंने मेरे परफॉर्मेंस को भी शानदार बनाया.

Advertisement
  • 4/6

खिलजी को समलैंगिक दिखाने पर रणवीर ने कहा, इस आदत ने खिलजी के खूंखार चरित्र में एक और चीज जोड़ दी थी. फिल्म में वह पारंपरिक नैतिक सीमाओं वाले लोगों के बीच खड़ा है. यदि आप अपनी दुनिया में एक खलनायक हैं, जो फिर आपकी कोई हद नहीं है. फिर चाहे सेक्सुअलिटी की ही बात हो.

  • 5/6

बकौल रणवीर, खिलजी एक खतरनाक आदमी है, जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं. समलैंगिकता से रणवीर के किरदार में वैल्यू एड हुआ है.

  • 6/6

रणवीर ने बताया कि उन्होंने फिल्म में खुंखार दिखने के लिए 21 दिनों तक खुद को एक कमरे में बंद रखा था. उन्होंने सबसे बातचीत करना बंद कर दी थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement