Advertisement

मनोरंजन

खि‍लजी के हरम में थे 50 हजार पुरुष, बच्चों को बनाता था गुलाम!

ऋचा मिश्रा
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • 1/8

संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावत रिलीज को तैयार है. फिल्म रानी पद्मावती और राजा रावल रत्न सिंह के किरदार पर अलाउद्दीन खि‍लजी का किरदार भारी पड़ता नजर आ रहा है. अलाउद्दीन की शख्सि‍यत को जिस अंदाज में दिखाया गया है उसे देखने के बाद इस किरदार के बारे में जानने की उत्सुकता और भी बड़ जाती है. अलाउद्दीन ना सिर्फ अपनी दीवानगी और हैवानियत के लिए मशहूर था बल्कि उसकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें ऐसी भी थीं जो वाकई चौंकाने वालीं थीं.

  • 2/8

इतिहास में जाएं तो अलाउद्दीन की लव लाइफ में उनके करीबी मलिक काफूर के नाम का जिक्र है. अपने चाचा को मारकर दिल्ली का सुल्तान बनने वाले अलाउद्दीन के बारे में माना जाता है कि वह बाईसेक्सुअल था. मलिक काफूर से उसके बेहद नितांत और नजदीकी संबंध थे. चर्चा है कि भंसाली की फिल्म में कफूर और अलाउद्दीन के साथ लव मेकिंग सीन्स भी शामिल किए गए हैं. ट्रेलर में कफूर के किरदार की एक झलक भी नजर आ रही है. जिम सारब को खिलजी के किरदार को में रणवीर को रिझाते हुए देखा जा सकता है.

  • 3/8

कुछ किताबों में दावा है कि अलाउद्दीन के बारे में इस बात का जिक्र है कि उसके हरम में कई पुरुष थे. इतिहासकारों की मानें तो अलाउद्दीन के बारे कहा जाता है कि उसके हरम में करीब 70 हजार आदमी, औरतें और बच्चे शामिल थे. ये वही समय था जब बच्चाबाजी का चलन चर्म पर था. औरतों के सार्वजनिक नाच पर रोक थी जिसके चलते नौजवान लड़कों को औरतों के लिबास पहनाकर नचाया जाता था.

Advertisement
  • 4/8

अलाउद्दीन की हरम में मौजूद मलिक काफूर पर नजर पड़ी थी और उसे गुजरात की जीत के बाद अलाउद्दीन ने 1000 दीनार देकर खरीदा था. तारीख-ए-फिरोजशाही जैसी किताबों में कफूर के साथ अलाउद्दीन के संबंधों का जिक्र किया गया है. दावों की मानें तो अलाउद्दीन कफूर की खूबसूरती का दीवाना था.

  • 5/8

इतिहास में अलाउद्दीन खि‍लजी के बारे में इस बात का भी जिक्र है कि नौजवान और बिना दाढ़ी वाले पुरुष उसकी कमजोरी माने जाते थे.

  • 6/8

कफूर के साथ करीबियों के चलते अलाउद्दीन ने कफूर को अपनी सेना में कमांडर बना दिया था. उसने कई हमलों में अलाउद्दीन की सेना का नेतृत्व किया था. उसने 1305 में मंगोलों को हराया था. सुल्तान के लिए दक्षिण भारत के सफल अभियानों का भी नेतृत्व किया था. कुछ किताबों में यह भी जिक्र है कि कफूर ने खिलजी के मौत की साजिश भी रची. कहा जाता है कि अपने आखि‍री दिनों में जब खि‍लीजी तबियत बिगड़ने लगी थी तब नए सुल्तान को बेटों में से चुने जाने के लिए अलाउद्दीन ने कफूर को कहा. कफूर ने खि‍लजी ने 6 साल के बेटे सि‍हाबुद्दीन का नाम सुझाया ताकि कफूर सारी ताकतें अपने पास रख सके. कफूर की नजर दिल्ली के सुल्तान के तख्त पर थी लेकिन ये संभव हो हो पाया.

Advertisement
  • 7/8

फिल्म में अलाउद्दीन के जीवन से जुड़ी अनसुने किस्सों को पर्दे पर दिखाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

  • 8/8

फिल्म की रिलीज को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. 25 जनवरी को सिनेमा घर में दिखाई जाएगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement