अनूप जलोटा ने कहा कि उनके दिल में जसलीन के लिए किसी तरह की रोमांटिक फीलिंग है ही नहीं. ये जवाब सुनकर जसलीन ने कहा कि जिस तरह बिग बॉस में आने से पहले वे जलोटा जी के साथ रिश्ते में रहीं, उससे उन्हें भी कंफ्यूजन पैदा हो गया. उन्होंने कहा कि वे जलोटा जी से अब किसी तरह का सवाल-जवाब नहीं करना चाहतीं.
जलोटा ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि जसलीन उनसे संगीत सीखती हैं. उन्होंने सबसे पहले जसलीन के परिवार वालों का भम्र दूर किया कि ऐसा कुछ नहीं हैं. बता दें कि जलोटा कह चुके हैं कि वे जसलीन के पिता के साथ मिलकर उनका कन्यादान करेंगे.
जलोटा घर में पहुंचे तो जसलीन उनसे पूरे उत्साह के साथ गले मिलीं. जब सलमान खान जलोटा और जसलीन के तीन साल के अफेयर की बात छेड़ी तो जलोटा ने शायरी सुनाई. उन्होंने कहा- दिल मोहब्बत से भर गया गालिब कब किसी पर फिदा नहीं होता.
अनूप जलोटा ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कहा था कि शो का हिस्सा बनकर उनका आर्थिक नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि बिग बॉस में जर्नी अच्छी रही लेकिन आर्थिक नुकसान हुआ. उनके कई कंसर्ट कैंसिल हुए.
जब उनसे ये सवाल किया गया था कि घर में जसलीन के साथ डेट पर जाने के बाद आप मुकर क्यों रहे हैं. इस पर उनका कहना था कि वो रिश्ता बहुत म्यूजिकल था. मैं जसलीन का गुरु हूं. हमारे बीच कोई प्रेम का रिश्ता नहीं.