बॉलीवुड के जाने माने सिंगर, कंपोजर शंकर महादेवन 3 मार्च 1967 को जन्मे थे. वे मुंबई में रहने वाले तमिल अयंगर परिवार में पले बढ़े हैं. शंकर ऐसे बिरले म्यूजिक कंपोजर्स में से हैं, जो भारतीय शास्त्रीय संगीत और कार्नेटिक म्यूजिक साइंस दोनों में प्रशिक्षित हैं.
शंकर ने संगीता महादेवन से शादी की है. उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम सिद्धार्थ और शिवम है. दोनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. संगीता के साथ ये तस्वीर उन्होंने इस साल वेलेंटाइन डे पर शेयर की थी.
अपने 20 साल लंबे करियर में शंकर ने तमिल, तेलुगु, पंजाबी हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी आदि गानों को अपनी आवाज दी है.
शंकर कम्प्यूटर सांइस में ग्रेजुएट हैं. उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी है. संगीत में पूरी तरह अपना करियर बनाने से पहले शंकर ऑरेकल में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर के रूप में काम करते थे.
शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर है. ये तीनों म्यूजिक कंपोजर कई फिल्मों को अपने संगीत से सजा चुके हैं. एहसान नूरानी जहां गिटारिस्ट हैं वहीं लॉय पियानिस्ट हैं. ये जोड़ी दिल चाहता है, कल हो न हो, रॉक ऑन जैसी फिल्मों मे म्यूजिक दे चुकी हैं.
शंकर ने 2011 में अपनी अकेडमी शुरू की थी. ये क्लासिकल और कार्नेटिक म्यूजिक के कोर्स कराती है. फोटो में ब्रिटिश गिटारिस्ट और कंपोजर जॉन मैकलॉझलिन के साथ शंकर.
शंकर की पत्नी संगीता कहती हैं कि यदि शंकर म्यूजिक कंपोजर नहीं होते तो शेफ होते. वे खाना बहुत अच्छा बनाते हैं.