अमेजन प्राइम से लेकर नेटफ्लिक्स तक सभी वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स यूनिक कंटेंट वाली वेब सीरीज तैयार कर रहे हैं. इस तरह के कंटेंट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं लिहाजा ये पॉपुलर भी हो रहे हैं. यही वजह है कि कई बड़े चेहरे भी अब वेब सीरीज में नजर आने शुरू हो गए हैं. टीवी इंडस्ट्री के तमाम बड़े नाम भी अब इसमें अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. निया शर्मा, नारायणी शास्त्री, साक्षी तंवर, अनीता हसनंदानी वे एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने हाल ही में अपना डिजिटल डेब्यू किया है. अब कुछ और बड़े चेहरे इस इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं.
मौनी रॉयः "देवों के देव महादेव" और "नागिन" जैसे धारावाहिकों में अपने काम के लिए तारीफें बटोर चुकीं मौनी जल्द ही एक वेब सीरीज में रानी के किरदार में नजर आएंगी. यह वेब सीरीज जहांगीर और नूरजहां की कहानी बताएगी.
रिद्धिमा पंडित: टीवी शो बहू हमारी रजनीकांत में रोबोट बहू का किरदार निभाने वाली रिद्धिमा अब जल्द ही कुशाल टंडन के साथ वेब सीरीज में काम करती नजर आएंगी. इस वेबसीरीज की कहानी दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमेगी.
रोशनी चोपड़ा: टीवी शो और रिएलिटी शो दोनों में ही दमदार परफॉर्मेंस दे चुकीं रोशनी जल्द ही क्विज शो OMG Quiz में नजर आएंगी. यह भी एक वेब सीरीज होगी.
स्वरूप संपत: टीवी शो "ये जो है जिंदगी" की एक्ट्रेस "द ग्रेट इंडियन डायफंक्शनल फैमिली" नाम की वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. शो में वह के.के. मेनन और वरुण सोबती की मां (किरदार का नाम प्रेमलता रनौत) का किरदार निभाती नजर आएंगी.
निकी अनेजा वालिया: निकी जल्द ही विकास गुप्ता और एकता कपूर की एक वेब सीरीज पंच बीट में काम करते नजर आएंगे.