Advertisement

मनोरंजन

मुगल-ए-आजम से सलमान की रेस 3 तक, इन 10 फिल्मों के सेट सबसे महंगे

अनुज कुमार शुक्ला
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 1/10

150 करोड़ के बजट से बनी रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म रेस-3 का ट्रेलर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. तमाम एक्शन और थ्रिलर सीन्स से लबरेज ट्रेलर में फिल्म पर की गई मेहनत साफ देखी जा सकती है. फिल्म की शूटिंग के लिए देश-विदेश में भव्य महंगे सेट बनाए गए थे. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए इतने महंगे सेट बनाए गए. आइए जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए बनाए गए 10 सबसे महंगे सेट्स के बारे में...

  • 2/10

मुगल-ए-आजम: साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म सलीम और अनारकली के इश्क की दास्तां थी. इसे उस दौर की सबसे महंगी फिल्म के तौर पर आज भी याद किया जाता है. कहा जाता है कि फिल्म का एक गाने के फिल्मांकन का खर्च, उस दौर की सामान्य फिल्मों के बजट से कई गुना ज्यादा था. "प्यार किया तो डरना क्या" गाने के लिए लाहौर फोर्ट के शीश महल की कॉपी तैयार कराई गई थी. पूरे सेट को बनाने में कुल 2 साल का वक्त लगा था और इसकी लागत उस जमाने में करीब 15 लाख रुपये थी.

  • 3/10

देवदास: साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के सेट्स को बनाने में 9 महीने का वक्त लगा था. अपने निर्देशन और बारीक काम के लिए चर्चित भंसाली ने खुद सेट की हर बारीकी को परखा था और इस बात की तसल्ली की थी कि ये 1930 के कलकत्ता को ठीक तरह दर्शाएं. फिल्म के सेट्स को बनाने में 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे जिसमें से 12 करोड़ रुपये सिर्फ चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे.

Advertisement
  • 4/10

जोधा अकबर: आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म के लिए भव्य और बेहद विशाल सेट्स का निर्माण किया जाना था. क्योंकि कहानी महाराजा अकबर की सल्तनत की थी इसलिए यह और भी गंभीर काम हो गया. यह जिम्मेदारी नितिन चंद्रकांत को दी गई. फिल्म के सेट्स पर किया गया काम और बारीक निर्देशन इस फिल्म में साफ नजर आता है.

  • 5/10

गोलियों की रासलीला - रामलीला: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई. फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली को गुजरात में बसा एक खूबसूरत कस्बा दिखाना था. इसका सेट बनाने में उन्होंने दो से तीन महीने का वक्त लिया. कुछ एक्शन सीन्स को छोड़ दिया जाए तो बाकी पूरी फिल्म सेट पर ही शूट हुई थी.

  • 6/10

प्रेम रतन धन पायो: सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी सलमान खान स्टारर इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये था. फिल्म में खूबसूरत महल दिखाए गए थे जिनमें से रोशनियों से सजे एक सेट को बनाने में करीब 13 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

Advertisement
  • 7/10

डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी: इस फिल्म के लिए भी 1942 के दौर का पुराना कलकत्ता दिखाना था. निर्देशक दिवाकर बनर्जी ने अपनी इमेजिनेशन और टैलेंट के दम पर फिल्म की डिमांड के मुताबिक एक पूरा शहर खड़ा कर दिया था. इसमें काफी खर्च हुआ था.

  • 8/10

बॉम्बे वेल्वेट: यह फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई, लेकिन 1960 में रिलीज इस फिल्म ने इसके सेट के लिए तारीफें बटोरीं. 120 रुपये करोड़ के बजट से बनी फिल्म के सेट्स को बनाने में 11 महीनों का वक्त लगा था.

  • 9/10

सांवरिया: इस फिल्म का निर्देशन भी संजय लीला भंसाली ने किया था. साल 2007 में रिलीज फिल्म में भंसाली को सपनों की दुनिया जैसा एक पूरा शहर दिखाना था. जिसके लिए उन्होंने आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार के साथ मिलकर काम किया और एक विशालकाय सेट तैयार कर दिया. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन झीलों और नदियों पर बसे शहर का उनका सेट खूब चर्चित हुआ.

Advertisement
  • 10/10

पद्मावत: संजय लीला भंसाली निर्देशित चर्चित और विवादित फिल्म पद्मावत तकरीबन 180 करोड़ रुपये के बजट से बनी थी. फिल्म का खूब विरोध हुआ लेकिन आखिरकार इसे रिलीज किया गया और इसने अच्छा बिनजेस किया. फिल्म में वीएफएक्स और सेट्स का खूब इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement