एक्टर मोहित मारवाह 20 फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला से शादी के बंधन में बंधन जाएंगे. शादी दुबई में है और शादी के लिए कपूर खानदान वहां पहुंच गया है. शादी के खास मौके पर श्रीदेवी और खुशी कपूर अपने डिजाइनर ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहे थे.
शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इस दौरान मनीष मल्होत्रा भी कपूर फैमिली के साथ दिखाई दिए.
मोहित मारवाह अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की बहन रीना मारवाह के बेटे हैं. इस फैमिली फंक्शन के लिए पूरा कपूर खानदान वहां पहुंच भी चुका है.
कपूर फैमिली के लोग तो यहां पहुंच गए हैं लेकिन अब तक अंबानी परिवार की तस्वीरें सामन नहीं आई हैं. आपको बता दें कि मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मोतीवाला अंबानी परिवार से ताल्लुख रखती हैं.
मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मोतीवाला अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी की बहन की बेटी हैं. रविवार को बोनी कपूर, उनकी पत्नी श्रीदेवी अपनी बेटी खुशी कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए थे. फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने की वजह से इस शादी में अब तक जाह्नवी कपूर नहीं पहुंची है.
माेहित मारवाह की शादी से जुड़ी सभी ड्रेस डिजानर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है.
शादी से जुड़ी रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं.
मोहित की शादी से पहले होने वाली रस्म में श्रीदेवी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए कपड़ों में कुछ यूं अंदाज में दिखीं.
इस शादी में अर्जुन कपूर और आथिया शेट्टी भी पहुंचे हैं.