Advertisement

मनोरंजन

बर्थडे पार्टी में शाहिद की बेटी ने किया मम्मी को पेंट, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • 1/10

डायरेक्टर अभिषेक कपूर के बेटे इशाना का बर्थडे रविवार को सेलिब्रेट किया गया. पार्टी में शाहिद कपूर की बेटी पत्नी और बच्ची सहित कई सिलेब्स आए थे.

  • 2/10

शाहिद की बेटी मीशा रंगों में रंगी दिखीं. मीरा अपनी बेबी को गोद में उठाकर ले जा रही थीं. मीरा के शरीर और कपड़ों पर रंग साफ देखा जा सकता था.

  • 3/10

मीरा को डेनिम को छोड़ नए लुक में देखा गया. उन्होंने ब्लैक डेनिम स्कर्ट और वॉइट टॉप पहना था.

Advertisement
  • 4/10

लग रहा था मीरा फोन पर किसी को मीशा की शरारतों के बारे में बता रही थीं.

  • 5/10

कार में बैठी हुई मीशा.

  • 6/10

सुजैन खान भी अपने बच्चों संग पार्टी में पहुंचीं.

Advertisement
  • 7/10

एकता कपूर भी पार्टी में पहुंचीं. आपको बता दें कि एकता और अभिषेक कजिन्स हैं.

  • 8/10

तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य.

  • 9/10

भतीजे लक्ष्य के साथ एकता.

Advertisement
  • 10/10

एक्टर जैकी भगनानी भी पार्टी में पहुंचे.
Pictures: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement