शाहिद कपूर की बेटी मीशा एयरपोर्ट पर मम्मी के साथ स्पॉट की गई. इन क्यूट सी तस्वीरों में वह कैमरा फ्रैंडली लग रही थी. मम्मी के साथ कैप्चर हुई मीशा ने कैमरे को देखकर गजब के पोज दिए.
मीशा मम्मी की गोद में नजर आई. मीरा अपनी लाडली को बचपन से ही काफी स्टाइल बनाकर रखती हैं. तस्वीरों में मीशा ने ब्लू डेनिम फ्रॉक पहनी है.
वहीं मीरा भी बहुत सिंपल और सुंदर लग रही थीं. उन्होंने व्हाइट एंड रेड टॉप को ब्लैक जींस के साथ टीम-अप किया है.
स्टार किड होने के नाते मीशा एक पब्लिक फिगर बन गई है. वह जहां भी जाती है चर्चा का विषय बन जाती है. हर कोई शाहिद की प्रिंसेस की एक झलक पाना चाहता है.
मीरा और शाहिद अक्सर मीशा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इस तस्वीरों को फैंस इतना पसंद करते हैं कि ये ट्रेंड होने लगती हैं.