किशोर कुमार की छवि को चंद शब्दों में समेट पाना बहुत मुश्किल है. एक चुलबुले इंसान, एक हरफनमौला कलाकार और सुरों के जादुगर. किशोर ने इंडस्ट्री में अपने बड़े भाई आशोक कुमार के कहने पर अभिनय से कदम रखा. उनकी इच्छा एक गायक बनने की थी. वे एक सफल गायक तो बने ही साथ ही अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और संजीदा अभिनय से सभी के दिलों में राज किया. इसके बाद उन्होंने गाने लिखे, धुनें बनाईं और फिल्में भी डायरेक्ट कीं. उनकी पुण्यतिथि पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.
किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा नामक स्थान पर हुआ था. किशोर कुमार का असली नाम 'आभास कुमार गांगुली' था. किशोर कुमार मशहूर अभिनेता अशोक कुमार और अनूप कुमार के छोटे भाई थे.
किशोर कुमार ने 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन के लिए कई गीत गाए थे लेकिन 80 के दशक के मध्य में जब अमिताभ बच्चन ने किशोर कुमार के द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म में काम करने से मना कर दिया तब किशोर कुमार ने अमिताभ के लिए गाना छोड़ दिया था.
किशोर कुमार लीड सिंगिंग से पहले 'बॉम्बे टॉकीज' के लिए एक कोरस सिंगर हुआ करते थे. किशोर कुमार की 'यूडलिंग' काफी फेमस थी जिसकी प्रेरणा उन्होंने अपने भाई अनूप कुमार के ऑस्ट्रियन रिकार्ड्स से ली थी. किशोर कुमार ने अपने दोनों भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ 1958 में रिलीज हुई फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' में काम किया था.
किशोर कुमार ने 1985 की फिल्म 'जमाना' में दोनों लीड एक्टर्स राजेश खन्ना और ऋषि कपूर के लिए सोलो गाने गाए थे और जब बात डुएट सॉन्ग की हुई तो किशोर कुमार ने सिर्फ राजेश खन्ना को आवाज देने की बात की थी जिसकी वजह से ऋषि कपूर के लिए शैलेन्द्र सिंह और मोहम्मद अजीज ने आवाज दी.
आम तौर पर लोगों के घर के गेट पर 'कुत्तों से सावधान' का बोर्ड लगा होता है लेकिन किशोर कुमार ने अपने मुंबई के वार्डन रोड वाले घर के गेट पर 'किशोर से सावधान' का बोर्ड लगाया था. एक बार प्रोड्यूसर एच एस रवैल, किशोर कुमार के घर उनसे लिए हुए पैसे लौटाने गए तो किशोर कुमार ने पैसे ले लिए फिर जब रवैल साब ने हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया तो किशोर कुमार ने उनका हाथ मुंह में दबोच कर कहा की 'क्या आपने घर के बाहर लगा बोर्ड नहीं पढ़ा?'.
किशोर कुमार 1970 से 1987 के बीच सबसे महंगे गायक हुआ करते थे. किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जीतेन्द्र जैसे बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के लिए आवाज दी थी. किशोर और राजेश खन्ना की जोड़ी आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की 91 फिल्मों में किशोर दा ने अपनी आवाज दी थी.
13 अक्टूबर, 1987 को उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. किशोर कुमार और सबके दिलों को छू जाने वाले उनके गीतों को भुलाया जाना मुमकिन नहीं है. वे सदा गीत प्रेमियों के दिलों पर राज करते रहेंगे.