इस हैप्पी री-यूनियन में मनीष गोयल, पूनम नरूला, प्राची ठक्कर, तसनील शेख, मानव गोहिल शामिल हुए. सभी सितारों के यूं साथ आने की वजह भी खास थी. दरअसल, उर्वशी ढोलकिया ने अपनी मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए ये खास तैयारी की थी.
श्वेता तिवारी अपने पति अभिनव कोहली, बेटी पलक और बेटे रेयांश संग पार्टी में पहुंचीं. ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जैकेट में एक्ट्रेस खूबसूरत लगीं. वहीं उर्वशी ढोलकिया व्हाइट टॉप-ब्लैक पायजामे में नजर आईं.
अनुराग बसु (सिजेन खान) और मिस्टर बजाज (रोनित रॉय) की मौजूदगी फैंस को खली. लेकिन लंबे अरसे बाद एक फ्रेम में ओरिजनल प्रेरणा और कोमोलिका को देखकर टीवी ऑडियंस की खुशी सातवें आसमान पर है.
शो में श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया एक दूसरे के खिलाफ थीं. लेकिन रियल लाइफ में वे अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. ये तस्वीरों में भी नजर आता है.
बता दें, कसौटी के रीमेक में लीड रोल में हिना खान (कोमोलिका), पार्थ समथान (अनुराग), एरिका फर्नांडिस (प्रेरणा) हैं. शो के ऑनएयर होने से पहले काफी बज बना हुआ था. लेकिन लॉन्च होने के बाद ये दर्शकों को पहले सीजन की तरह एंटरटेन नहीं कर पा रहा है.