Advertisement

मनोरंजन

जिस एक्टर से नहीं कर पाती थीं बात, उसके साथ अमायरा ने किया Kiss सीन

महेन्द्र गुप्ता
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर अपनी फिल्म कालाकांडी के कारण चर्चा में हैं. वे इस फिल्म में ग्लैमरस लुक में दिखी हैं. अमायरा ने बताया है कि वे पहले इतनी शर्मीली थीं कि शूटिंग के वक्त अपने को-स्टार से बता भी नहीं कर पाती थीं.

  • 2/7

अमायरा इमरान हाशमी के साथ फिल्म मि. एक्स में नजर आ चुकी हैं. लेकिन वह इतनी शर्मीली थीं कि सेट पर एक हफ्ते तक इमरान से बात तक नहीं की थी.

  • 3/7

वह सेट पर आती और शूटिंग कर के चली जाती थीं. इस बात का जिक्र खुद अमायरा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया.

Advertisement
  • 4/7

बाद में अमायरा ने फिल्म में इमरान के साथ कई इंटीमेट सीन दिए. उनका किस सीन काफी वायरल हुआ था.

  • 5/7

इसका जिक्र खुद अमायरा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. उन्होंने कहा, ‘मैं इमरान के लुक, उनकी फिल्म और उनके गानों की फैन थी लेकिन मैं उनसे काफी शरमाती थी.

  • 6/7

अमायरा कहती हैं, ' शुरुआत में मैंने लंबे समय तक इमरान से बात तक नहीं की. मैं उन्हें देखती और उन्हें बस हाय हैलो कर चली जाती. करीब एक हफ्ते के बाद मैंने उनसे बात की.’

Advertisement
  • 7/7

अमायरा ने अपने कर‍ियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में मॉडल के रूप में किया था. वे कई टीवी विज्ञापनों में नजर आई. 2013 में उन्होंने इश्क से हिन्दी फिल्मों में डेब्यू किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement