जैकलीन फर्नांडिस बर्थडे 11 अगस्त को होता है. जैकलीन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जो बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
जैकलीन ने बॉलीवुड में फिल्म 'जाने कहां से आई है' से एंट्री की थी लेकिन उनकी यह फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई थी.
फिल्म हाउसफुल के धन्नो वाले गाने से उनको पहचान मिली. और फिर मर्डर-2 में इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन देने के बाद से वह चर्चित नाम बन गईं.
कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि जैकलीन बहरीन के प्रिंस शेख हसन राशिद अल खलीफा को लंबे समय तक डेट कर चुकी हैं. यहां तक कि दोनों की शादी के भी खूब चर्चे थे. लेकिन बॉलीवुड के एक डायरेक्टर की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया.
ये डायरेक्टर थे साजिद खान. बताया जाता है कि हाउसफुल में गाने के बाद से जैकलीन और साजिद के बीच अफेयर शुरू हो गया था. इस बात की भनक जब बहरीन के प्रिंस को लगी तो उन्होंने जैकलीन से सवाल जवाब किए. बस वहीं से ये जैकलीन का रिश्ता टूट गया.
हालांकि साजिद के साथ भी जैकलीन का अफेयर चल नहीं पाया. जैसे ही रेस 2 और फिर सलमान के साथ किक में जैकलीन को सक्सेस मिली, साजिद के साथ उनकी दूरियां बढ़ने लगीं.
वैसे 2016 में बहरीन के प्रिंस के साथ उनकी नजदीकियों की काफी चर्चा थी. लेकिन जैकलीन ने फिलहाल इस पर चुप्पी साध रखी है.
जैकलीन की कुछ बातें हैं जो उनकी भीड़ से अलग करती हैं. उनकी स्माइल के अलावा उनका नो मेकअप लुक भी इंप्रेसिव है.
जैकलीन सोशल मीडिया क्वीन भी हैं. वह अक्सर शानदार तस्वीरें व वीडियो पोस्ट करती हैं.
जैकलीन ने 2006 में मिस श्रीलंका-यूनिवर्स का ताज जीता था.
जैकलीन की बचपन की ख्वाहिश हॉलीवुड एक्टर बनने की थी. लेकिन किस्मत उनको बॉलीवुड में लेकर आई.
जैकलीन ने 14 साल की उम्र में बहरीन में टीवी शो भी होस्ट किया था.
Pics: Instagram