Advertisement

मनोरंजन

क्या रणवीर है बेस्ट KISSER? दीपिका पादुकोण ने दिया ये जवाब

पूजा बजाज
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • 1/9

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि इस जोड़ी ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्तों का खुलासा नहीं किया है. इस जोड़ी की इसी मिस्ट्री ने उन्हें इंडस्ट्री की बेस्ट कपल केमिस्ट्री बना दिया है. दोनों का ऑनस्क्रीन रोमांस हो या ऑफस्क्रीन, सुर्खि‍यां बंटोर ही लेता है. पद्मावत की रिलीज से पहले अब एक बार फिर दीपिका का रणवीर को लेकर नया बयान चर्चा में है. आइए जानते हैं रणवीर को लेकर क्या है दीपिका का बयान...

  • 2/9

दरअसल एक्ट्रेस नेहा धूपिया के एक शो में जब दीपिका से ये सवाल किया गया कि क्या रणवीर बेस्ट किसर हैं? दीपिका का जवाब मजेदार था.

  • 3/9

दीपिका ने कहा- हां, इंडस्ट्री में कोई बेस्ट कि‍सर है तो वो रणवीर सिंह ही हैं.

Advertisement
  • 4/9

दीपिका का यह बयान काबिलेगौर है. दोनों की केमिस्ट्री पिछले कई सालों से चर्चा में है.

  • 5/9

ये पहली बार नहीं जब रणवीर और दीपिका की नजदीकियों पर बात हुई है इससे पहले भी स्टार जोड़ी के किस के किस्से मशहूर होते रहे हैं.

  • 6/9

फिल्म गोलियों की लीला रासलीला में भी दोनों स्टार्स की बोल्ड, इंटेस केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान आकर्ष‍ित किया था.

Advertisement
  • 7/9

भंसाली बैनर की हिट जोड़ी बन चुके रणवीर-दीपिका की अब अगली फि‍ल्म पद्मावत के रिलीज का इंतजार है. बताया गया है कि फिल्म में दोनों के बीच कोई भी सीक्वेंस नहीं  है. फिर भी बोलबाला दोनों के किरदारों का ही सबसे ज्यादा  है.

  • 8/9

फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

  • 9/9

पर्दे पर रणवीर-दीपिका को एक साथ देखना मजेदार है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement