Advertisement

मनोरंजन

KBC शो पर हॉकी टीम, बिग बी बोले- देश के ब्रैंड एंबेसेडर हैं खि‍लाड़ी

पूजा बजाज
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 1/6

KBC शो में इस बार कर्मवीर एपिसोड में भारतीय हॉकी टीम को देखने का मौका मिलेगा. इस खास एपिसोड की शूटिंग भी हो चुकी है जिसकी तस्वीरें बिग बी ने सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं. बि‍ग बी ने देश के इन खि‍लाड़ि‍यों से इस शो पर मुलाकात करने को लेकर लिखा भी है.

  • 2/6

'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट से भारतीय खिलाड़ियों के साथ शेयर की गई तस्वीरों की पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में भारतीय हॉकी टीम का सम्मान. इनकी प्रतिबद्धिता और प्रयास देश के लिए तुलना से परे है.'

  • 3/6

अमिताभ ने कहा, 'जब हम अपने देश के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं, तो हम देश को सम्मानित करते हैं. देश का गौरव हैं ये.तिरंगे की शान और मान हैं ये.'

Advertisement
  • 4/6

अपने ब्लॉग पर भी अमिताभ ने लिखा, 'खेल इस देश की पहचान है. जब हम इसमें कामयाबी हासिल करते हैं, तो पूरी दुनिया इसे देखती है. खिलाड़ी देश के ब्रैंड एम्बेसेडर हैं.' इसके साथ ही अमिताभ ने इस साल ओडिशा में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय पुरुष टीम के लिए समर्थन का आग्रह किया है.

  • 5/6

KBC के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में देश और समाज के लिए समर्पित कई शख्सि‍यतों को सम्मानित किया जा चुका है.

  • 6/6

KBC के अलावा इनदिनों अमिताभ अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में अपने किरदार खुदाबक्श के लिए चर्चा में हैं. इसमें इस फिल्म में वह उआमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख संब नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement