सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए अपने प्रीमियर एपिसोड से ही सुर्खियों में है. शो में मौजूदा कपल्स के साथ एक्स कपल का तड़का ऑडियंस को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहा है. शो के प्रीमियर एपिसोड से ही एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच की जंग-ए-मोहब्बत दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है.
लेकिन नच बलिए के पहले वीकेंड एपिसोड में मधुरिमा के साथ विशाल को ना देखकर फैन्स को काफी हैरानी हुई. एक पल के लिए ऑडियंस को लगा कि विशाल शो छोड़कर चले गए हैं. लेकिन विशाल शो छोड़कर नहीं बल्कि स्टेज छोड़कर बैक स्टेज चले गए थे.
शो के दोनों जज रवीना और अहमद विशाल को स्टेज पर आकर परफॉर्म करने के लिए रिक्वेट करते हैं. लेकिन स्टेज पर भी मधुरिमा और विशाल के बीच जमकर लड़ाई होती है. दोनों एक दूसरे को गलत साबित करने लगते हैं.
लेकिन रवीना विशाल को मधुरिमा को गले लगाकर परफॉर्म करने के लिए कहती हैं. इसपर विशाल मधुरिमा को गले लगाने से साफ इंकार कर देते हैं, लेकिन मधुरिमा विशाल को गले लगा लेती हैं.
इसके बाद दोनों कबीर सिंह के गाने "बेख्याली" पर जैसे ही परफॉर्म करना शुरू करते हैं तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. चाहें कितनी भी लड़ाई हो, मगर दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए इमोशन साफ नजर आया.
PHOTO: INSTAGRAM