Advertisement

मनोरंजन

Netflix पर घोल: अच्छी लगे तो इन 5 हॉरर वेब सीरीज को भी देखें

पूजा बजाज
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/6

नेटफ्ल‍िक्स की पहली भारतीय हॉरर वेब सीरीज "घोल" की खूब चर्चा है. सस्पेंस, थ्रि‍ल और हॉरर के साथ पेश सीरीज में राधिका आप्टे और मानव कौल अहम किरदार अदा कर रहे हैं. घोल एक रियल हॉरर कहानी है. इसमें फनी ट्रिक्स और इफेक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है. शायद इसी वजह से फिल्म का सस्पेंस बरकरार है. घोल के अलावा डिजिटल वर्ल्ड में और भी कई हॉरर सीरीज हैं. ये सीरीज Netflix, Amazon Prime Video और Hotstar पर शोकेस की जाती हैं. 

  • 2/6

The Exorcist:
Hotstar and Amazon पर ऑन एयर होने वाली वेब सीरीज ने एक्सॉर्सिज्म (किसी जीव के शरीर को भूत-प्रेत से मुक्त कराने की प्रक्रि‍या) जॉनर को देखने के लिए दर्शकों में फिर से दिलचस्पी बढ़ाई है. ये सीरीज साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म The Exorcist का सीक्वल है. साल 2016 में इस सीरीज को जारी किया गया था. फिर साल 2017 में इस सीरीज के दूसरे सीजन को The Next Chapter के नाम से ऑन एयर किया गया.

  • 3/6

American Horror Story:
ये हॉरर सीरीज बेहद डरावनी और अजीब है. इसे बनाया है रयान मर्फी ने. इसकी खास बात ये है कि सीरीज के हर सीजन में एक नई कहानी दिखाई जाती है. इसका सबसे ज्यादा फायदा ये है कि अगर दर्शक किसी एक सीजन को पसंद नहीं करते हैं तो वह उसे छोड़ कर अगला सीजन देख सकते हैं. इस शो का अगला सीजन Apocalypse है. इस सीरीज को हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है.

Advertisement
  • 4/6

The Returned:
जब हमारा कोई इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में चला जाता है, तो हम दुख में डूब जाते हैं. हम अक्सर कहते हैं कि काश वो वापस आ जाए. लेकिन अगर वो वाकई लौट आए तो...बस इसी मिस्ट्री पर बुनी गई है The Returned की कहानी. इसे Netflix पर देखा जा सकता है.

  • 5/6

Bates Motel:
बैट्स मोटल एक साइकोलॉजिकल हॉरर जॉनर पर बेस्ड सीरीज है. इसे एलफ्रेड हिचकॉक की फिल्म साइको की सीक्वल के रूप में पेश कि‍या गया है. इसमें नोरमैन बैट्स की पहले की कहानी बयां की गई है. ये शख्स ड्यूल पर्सनेलिटी से ग्रसि‍त है. ये एक ऐसी सीरीज है जिसमें दर्शकों को डराने के लिए किसी भूत-प्रेत की जरूरत नहीं. कई बार एक शख्स के अंदर का शैतान की डराने के लिए काफी होता है.

  • 6/6

Penny Dreadful:
विक्टोरियन एरा के बैकड्रोप पर बेस्ड इस फिल्म के किरदार के जरिए उस दौर का माहौल एंटरटेन करता है. इस पूरी तरह से हॉरर ड्रामा तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इसमें  सस्पेंस और थ्रि‍ल फैक्टर मजेदार है. हॉरर इवेंट्स पर बेस्ड इस सीरीज को तीन सीजन में बांटा गया है. इसे नेटफ्‍िलक्स और एमैजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement