पूर्व WWE रेसलर और हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड लॉरेन हैशिएन से शादी कर ली है. लॉरेन अमेरिका की चर्चित सिंगर हैं और वह पिछले काफी वक्त से जॉनसन को डेट कर रही थीं. 47 वर्षीय ड्वेन जॉनसन ने ये खबर एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके सोशल मीडिया पर साझा की है. तस्वीर में जॉनसन अपनी पत्नी के साथ समंदर किनारे एक खूबसूरत लोकेशन पर नजर आ रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में ब्राइड ड्वेन जॉनसन अपनी ग्रूम लॉरेन हैशिएन को किस करते नजर आ रहे हैं. हवाई का ये बैकग्राउंड काफी खूबसूरत है और तस्वीर के कैप्शन में रॉक ने लिखा, "अगस्त 18 2019, हवाई."
तस्वीरों में ड्वेन सफेद जींस और लिनेन शर्ट पहने नजर आए जबकि 34 वर्षीय लॉरेन हैशियन फ्लॉवरी एम्ब्रॉइडेड प्लंज नेक गाउन में नजर आईं.
(ड्वेन जॉनसन की तस्वीर)
ड्वायन और लॉरेन की पहली मुलाकात साल 2006 में 'द गेम प्लान' के सेट पर हुई थी. उस वक्त ड्वेन प्रोड्यूसर डैनी ग्रेशिया के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए थे.
(तस्वीर में ड्वेन जॉनसन)
बता दें कि ड्वेन जॉनसन और लॉरेन पिछले 12 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की 2 बेटियां हैं जिनकी तस्वीरें वे अक्सर शेयर करते रहते हैं.
डैनी से ड्वेन को एक 18 साल की बेटी है जिसका नाम सिमोन है. डैनी से अलग होने के बाद जॉनसन ने लॉरेन को डेट करना शुरू किया था.
(तस्वीर में ड्वायन जॉनसन)
(तस्वीर में ड्वेन जॉनसन वर्कआउट करते हुए)
Image Source Instagram