Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: बॉयफ्रेंड संग रेड एंड ब्लैक लुक में दिखीं 'कोमोल‍िका'

ऋचा मिश्रा
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • 1/6

टीवी स्टार ह‍िना खान का नाम एक बार फिर चर्चा में छाया हुआ है. इसकी वजह है कसौटी ज‍िंदगी का नया सीजन. इस शो में ह‍िना चर्च‍ित किरदार कोमोल‍िका प्ले कर रही हैं. हाल ही में ह‍िना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ स्पॉट हुईं.

  • 2/6

ह‍िना खान ने अपनी ड्रेस‍िंग रॉकी के साथ टीमअप किए थे. जहां ह‍िना ब्लैक ड्रेस में नजर आईं, वहीं रॉकी ब्लैक एंड रेड लुक में द‍िखे.

  • 3/6

ह‍िना और रॉकी की जोड़ी को ब‍िग बॉस के प‍िछले सीजन में पॉपुलैर‍िटी मिली थी. इन द‍िनों हिना खान का नया लुक चर्चा में है.

Advertisement
  • 4/6

लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि कसौटी सीर‍ियल में कोमोल‍िका का किरदार कौन निभाएगा लेकिन इस राज से पर्दा उठने के साथ ह‍िना खान का नया लुक सामने आ गया है.

  • 5/6

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक कोमोल‍िका के रोल के लिए ह‍िना खान मोटी फीस वसूल रही हैं. वैसे हिना खान का जादू नए रोल में कितना चलेगा ये आने वाले एप‍िसोड में जल्द पता चल जाएगा.

  • 6/6

बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ हाथों में हाथ लिए एक्ट्रेस हिना खान. (PHOTOS: योगेन शाह)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement