सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया शुक्रवार को गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर संग शादी के बंधन में बंध गए. शादी की रस्में उन्हीं के घर पर की गईं. खबरों के मुताबिक हिमेश और सोनिया अब हनीमून की तैयारियां कर रहे हैं. चर्चा है कि सोनिया अब अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह सकती हैं. अब वह अपनी नई जिंदगी और फैमिली लाइफ एंजॉय करना चाहती हैं.
11 मई को दोनों ही परिवारों की मौजूदगी में हिमेश ने सोनिया संग शादी रचाई. यह कपल रविवार को हनीमून के लिए निकल सकता है. हालांकि हनीमून लोकेशन के बारे में अभी जानकारी नहीं है.
यूं तो सोनिया को हिमेश के सभी 700 गाने पसंद हैं लेकिन फिल्म "नमस्ते लंदन" का "मैं जहां रहूं", "आशिक बनाया आपने", "हुक्का बार", "खींच मेरी फोटो" और "सनम तेरी कसम" इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
हिमेश ने अपनी शादी के बारे में कहा- मैं बहुत खुश हूं कि मैंने और सोनिया ने एक नए सफर की शुरुआत की हैं.
उन्होंने कहा- वह बहुत खूबसूरत लड़की है और मैं उसे बेशर्त प्यार करता हूं. उसके मामले में भी ऐसा ही है.
सोनिया ने हिमेश के बारे में कहा- हिमेश बहुत अच्छे इंसान हैं और मेरे सोलमेट हैं.
सोनिया ने कहा कि वह (हिमेश) मेरे लिए पूरी दुनिया हैं और मुझे उनके साथ यह नया सफर शुरू करते हुए खुशी हो रही है. सोनिया जहां अब कोई फिल्में नहीं करेंगी वहीं हिमेश जल्द ही अपनी अगली दो फिल्मों की घोषणा करने वाले हैं.