Advertisement

मनोरंजन

जब आलिया भट्ट ने कहा नहीं चाहिए पापा जैसा पति, जानें अनसुनी बातें

aajtak.in
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • 1/10

आलिया भट्ट इन दिनों अपने करियर के टॉप पर हैं. आलिया की एक्टिंग का हर कोई कायल है. एक्ट्रेस के हाथ में इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. आज 15 मार्च के दिन आलिया भट्ट अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें:

  • 2/10

आलिया भट्ट अपने पापा महेश भट्ट के बहुत क्लोज हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अपने पापा जैसा पति नहीं चाहती हैं.

  • 3/10

आलिया भट्ट ने अनुपम खेर के शो में पापा महेश भट्ट संग एंट्री ली थी. यहां आलिया ने अपने फ्यूचर हसबैंड के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें ऐसा इंसान चाहिए जो ना केवल उनका दोस्त हो बल्कि उन्हें हंसाए भी.  जब उनसे पूछा गया कि क्या आप अपने पापा जैसे इंसान से शादी करना चाहेंगी. तो उन्होंने कहा था- 'मुझे मेरे पापा जैसा पति नहीं चाहिए.'

Advertisement
  • 4/10

आलिया भट्ट इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो काफी टैलेंटेड हैं. हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है. लेकिन ऐसी अफवाह भी हैं कि इमरान हाशमी ने एक बार उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था.

  • 5/10

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इमरान हाशमी को आलिया के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने उसे करने से मना कर दिया था.

  • 6/10

दरअसल, इमरान और आलिया कजिन हैं और उन्हें जो फिल्म ऑफर हुई थी वो रोमांटिक फिल्म थी. आलिया को उनके अपोजिट कास्ट किया जा रहा था. इमरान अपनी कजिन के साथ रोमांटिक रोल नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने मना कर दिया था.

Advertisement
  • 7/10

बता दें कि आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर हुआ था. दोनों ही बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं.

  • 8/10

आलिया भट्ट अपनी मां सोनी के ज्यादा करीब हैं. एक इंटरव्यू में आलिया ने स्वीकार किया था कि वह अपनी मां के ज्यादा करीब हैं.

 

  • 9/10

आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में एंट्री की थी. आज वो बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. पर्सनल लाइफ में वो रणबीर कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं.


Advertisement
  • 10/10

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement