Advertisement

मनोरंजन

20 साल बाद भी उतनी ही फिट-बोल्ड नजर आईं गुल पनाग, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस गुल पनाग अपनी नई फिल्म बायपास रोड को लेकर चर्चा में हैं. फिल्मों के अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने काम और निजी लाइफ से संबधित तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में उन्होंने मालदीव वेकेशन की दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, जिसमें वे स्विम सूट पहने काफी फिट और बोल्ड नजर आ रही हैं.

  • 2/8

इस कोलाज फोटो की खास बात यह है कि इसमें एक फोटो साल 1999 और दूसरी फोटो 2019 की है. दोनों में उन्होंने एक जैसा ही स्विम सूट पहना है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''तब और अब. 20 साल बाद मालदीव में वापसी.''
(बेटे संग गुल पनाग)

  • 3/8

उनके इस पोस्ट को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं कि कैसे 20 साल बाद गुल उतनी ही फिट हैं और उन पर उम्र का कोई असर नहीं दिख रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी तस्वीर को देखकर कमेंट किया है.

(बेटे संग गुल पनाग)

Advertisement
  • 4/8

वीजे मारिया गोरेट्टी ने लिखा, "शानदार, बेहद सुंदर." एक्टर आयुष्मान खुराना ने कमेंट में दिल इमोजी पोस्ट किया है. वही एक यूजर ने लिखा, 'अगर फ्लिपर्स ना होते तो दोनों तस्वीरों में अंतर ढूंढ पाना मुश्किल होता.''

(बेटे संग गुल पनाग)

  • 5/8

दूसरे यूजर ने लिखा, आप बिल्कुल भी नहीं बदली हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि आपकी उम्र एक दिन भी ज्यादा नहीं लग रही हैं. बता दें कि गुल हाल ही में बेटे के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं.

  • 6/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज द फैमिली मैन में नजर आई थीं. इसमें मनोज वाजपेयी मुख्य किरदार में थे. अब उनकी फिल्म बायपास रोड 1 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
  • 7/8

इससे पहले वह करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में कोच कुलजीत का रोल प्ले किया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया मुख्य किरदार में थे.

  • 8/8

(फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement