Advertisement

मनोरंजन

संजय दत्त की पार्टी के खास मेहमान, बॉलीवुड से गायब इस एक्टर को पहचानना मुश्किल

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • 1/8

सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव कई सालों से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं. मीडिया के कैमरों में वे कम ही स्पॉट किए जाते हैं. इवेंट, अवॉर्ड शो और बॉलीवुड पार्टीज में कुमार गौरव नहीं दिखते. कभी बी-टाउन के चॉकलेटी हीरो कहे जाने वाले कुमार गौरव आज पहचान में नहीं आते हैं.

  • 2/8

रविवार को कुमार को संजय दत्त की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया. मालूम हो कि वे संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त के पति हैं. लंबे समय बाद दत्त परिवार की पार्टी में कुमार गौरव को देखा गया.

  • 3/8

तस्वीरों में 59 साल के कुमार गौरव को एक बार पहचानने में फैंस भी गच्चा खा जाए. वे ब्लू शर्ट और डेनिम जींस में दिखे. उन्होंने चश्मा पहना हुआ था. वे अपनी पत्नी संग संजय दत्त की पार्टी में पहुंचे थे.

Advertisement
  • 4/8

जब कुमार गौरव ने फिल्मों में एंट्री ली थी तो लगा था वे अपने पिता की तरह हिट होंगे. लेकिन कुमार गौरव के करियर की गाड़ी फिल्मों के फ्लॉप बिजनेस के साथ ही पटरी से उतरती चली गई.

  • 5/8

कुमार गौरव ने 1981 में फिल्म लव स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये मूवी सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया. लेकिन एक सफल हीरो के तौर पर खुद को स्थापित नहीं कर पाए.

  • 6/8

कुमार गौरव की संजय दत्त के साथ एक फिल्म भी आई थी. ये फिल्म थी नाम. इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी. लेकिन इस फिल्म की सफलता कुमार गौरव के करियर को गति नहीं दे पाई. संजय दत्त के साथ कुमार गौरव की मूवी कांटे भी हिट रही थी.

Advertisement
  • 7/8

कुमार गौरव की आखिरी फिल्म 2009 में रिलीज हुई Bihaad थी. कुमार गौरव ने टीवी पर शो सिकंदर और चॉकलेट में भी काम किया है. एक्टर ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

  • 8/8

कुमार गौरव ने साल 2004 में अमेरिकन फिल्म Guiana 1838 में और 2006 में My Daddy Strongest में काम किया था. उन्होंने 1984 में संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की. एक्टर की दो बेटियां हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement