Advertisement

मनोरंजन

महेश बाबू से प्रभास तक: बॉलीवुड स्टार से कम नहीं तेलुगू एक्टर्स की फीस

महेन्द्र गुप्ता
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • 1/8

टॉलीवुड के सुपरस्टार फीस के मामले में बॉलीवुड स्टार्स से पीछे नहीं हैं. वे एक फिल्म के लिए 10 से 25 करोड़ तक की फीस लेते हैं. इनकी फिल्मों की कमाई भी मोटी है. हाल ही में रिलीज हुई महेश बाबू की फिल्म ने सिर्फ चार दिन में 125 करोड़ रुपए की कमाई की है. जानिए तेलुगू सिनेमा के स्टार एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं.

  • 2/8

महेश बाबू : दक्ष‍िण भारतीय सिनेमा के पॉपुलर एक्टर महेश बाबू ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर करियर शुरु किया था. वे आज टॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार्स में से हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म Bharat Ane Nenu भारत ही नहीं विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है. वे एक फिल्म के लिए करीब 18 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. 


  • 3/8

जूनियर एनटीआर : लंबे समय से सबसे ज्यादा फीस वाले एक्टर्स में शामिल हैं. वे एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. वे इस साल त्र‍िविकरम श्रीनिवास और एसएस राजामौली जैसे डायरेक्टर के साथ काम करेंगे, इसलिए उनकी फीस बढ़ सकती है.

Advertisement
  • 4/8

पवन कल्याण : उनका एक्ट‍िंग करियर 22 साल से भी ज्यादा का है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 23 फिल्में की हैं. वे एक फिल्म के लिए करीब 18 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. पवन कल्याण के राजनीति में बिजी होने के बावजूद उनका क्रेज फैन्स में कम नहीं हुआ है. 

  • 5/8

प्रभास: बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले एक्टर बन गए. उन्होंने बाहुबली द कंक्लूजन के लिए करीब 25 करोड़ रुपए फीस ली थी. वे आगे साहो और एक हिन्दी फिल्म कर रहे हैं. प्रभास पहले ही फीस के मामले में महेश बाबू और पवन कल्याण को पीछे छोड़ चुके हैं. 

  • 6/8

अल्लू अर्जुन : अर्जुन की फिल्म Sarrainodu सबसे ज्यादा देखी गई हिन्दी डब्ड फिल्म है. उनकी अगली फिल्म  Duvvada Jagannadham ने करीब 13.5 करोड़ डॉलर की कमाई की. अल्लू की मांग फिल्मों के अलावा विज्ञापनों में भी है. वे इसके लिए करीब 14 करोड़ फीस लेते हैं.

Advertisement
  • 7/8

राम चरण : रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक फिल्म के लिए 10 से 14 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. राम चरण ने पिछले एक दशक में दस फिल्मों में काम किया, जिनमें से नौ हिट रही हैं. 

  • 8/8

रवि तेजा : उन्हें टॉलीवुड के मास महाराजा के तौर पर जाना जाता है. वे अपनी एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए लेते हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement