पॉपुलर सीरियल छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस मानसी शर्मा आजकल बहुत खुश हैं. उनकी खुशी का कारण है उनके घर बच्चे के आने की तैयारियां. कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि मानसी शर्मा प्रेग्नेंट हैं और अब उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है.
हाल ही में मानसी और उनके पति युवराज हंस ने बेबी शावर का आयोजन किया था. इस सेलिब्रेशन में उनके करीबियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. ऐसे में मानसी और युवराज दोनों ने सोशल मीडिया पर बेबी शावर की फोटोज शेयर की हैं. मानसी ने बताया कि वे 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं. इसके साथ ही मानसी ने भगवान का शुक्रिया भी अदा किया.
इन फोटोज में आप युवराज और मानसी को मैचिंग आउटफिट्स में देख सकते हैं. मानसी का मेकअप उनपर खूब खिल रहा है. दोनों की खुशी देखने लायक है.
मानसी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बेबी शावर. जो हर चीज आपने हमें दी उसके लिए थैंक्यू रब जी. 8 महीने. हम मां-बाप बनने वाले हैं.'
बता दें कि इस जोड़ी ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई है. इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे के साथ फोटोज शेयर कर अपने-अपने अंदाज में विश किया था. जहां मानसी ने वीडियो शेयर की थी वहीं युवराज ने एक फनी फोटो शेयर किया था.
मानसी शर्मा ने 21 फरवरी 2019 को युवराज हंस से शादी की थी. युवराज, मशहूर सिंगर हंस राज हंस के बेटे हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम